अजमेर (AJMER MUSKAN)। नगीना बाग स्थित जतोई दरबार मे निशुल्क होम्योपैथिक शिविर में पिचहतर लोगो ने जाँच करवाकर निशुल्क दवाई प्राप्त की।
दरबार के मुख्य सेवादार फतनदास ने बताया कि 18 जून से लगातार हर गुरुवार को दरबार साहिब में शिविर लगाया जाता है जिसमे डॉ.दीपिका टी.मोरयानी द्वारा मरीज़ो की जाँच कर निशुल्क दवाईया दी जाती हैं।
शिविर की विस्तृत जानकारी देते हुए नानक गजवानी ने बताया कि शिविर हर गुरुवार को सुबह 10 से 1 बजे तक साई दांदूराम साहिब दरबार मे लगाया जाता हैं। जिसमे अब तक सैकड़ो मरीज़ स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर चुके हैं तथा आगे भी हर गुरुवार को डॉ. दीपिका टीकमदास मोरयानी द्वारा निशुल्क सेवाये जारी रहेगी।
0 टिप्पणियाँ