अजमेर (AJMER MUSKAN) । सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अजमेर, के निर्देशानुसार बाल गृहो, सम्प्रेषण गृहों एवं आश्रय गृहों में रह रहे बालक-बालिकाओं में विधिक जागरूकता के प्रचार-प्रसार हेतु प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाकर उनके मूल्यांकन के लिए कमेटी का गठन किया गया। जिसमें वीणा अग्रावत, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र गांधी, सामाजिक कार्यकर्त्ता अजमेर द्वारा सम्प्रेक्षण गृहों व आश्रय गृह के बालक-बालिकाओं द्वारा आयोजित प्रतियोगिता निबन्ध लेखन, पोस्टर पेटिंग, स्लोगन लेखन, कविता/गीत लेखन, कहानी लेखन प्रतियोगिता आदि में भाग लेने वाले बालक-बालिकाओं की प्रविष्टियों का मूल्यांकन किया गया।
राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह, अजमेर, राजकीय बालिका गृह लोहागल, अजमेर, चंचल केयर हॉम, अजमेर, दयानन्द बाल सदन बालक व बालिका से लगभग 100 बालक-बालिकाओं ने सभी प्रतियोगिता उत्साह पूर्वक भाग लिया। चचल केयर होम अजमेर से पोस्टर- पेटिंग प्रतियोगिता आयु वर्ग 6-10 में खुशराज ने प्रथम स्थान, दयानन्द बाल सदन बाल गृह अजमेर से निबन्ध लेखन प्रतियोगिता आयु वर्ग 16-18 वर्ष में योगेश सिंह ने प्रथम स्थान राजकीय बालिका गृह लोहागल अजमेर से स्लोगन प्रतियोगिता में आयु वर्ग 11-15 वर्ष में लाली ने प्रथम स्थान, दयानन्द बाल सदन बालिकागृह से कविता लेखन में आयु वर्ग 6-10 में मोनिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाओं की प्रविष्टियाँ राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होगी। राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विजेता प्रमाण पत्र दिया जाएगा एवं राज्य स्तर पर गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक से पुरस्कृत किया जावेगा।
0 टिप्पणियाँ