Ticker

6/recent/ticker-posts

आओ मनाएं बेहतर दीपावली मुहिम : दीपावली सेवा शिविर का शुभारंभ

आओ मनाएं बेहतर दीपावली मुहिम : दीपावली सेवा शिविर का शुभारंभ

जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
दिवाली पर हर घर जगमगाए, सबके चेहरों पर खुशी हो इसलिए इस वर्ष भी भामाशाहों ने मदद के हाथ बड़ाए है, कोरोनाकाल की विदाई के बाद लोग इस बार दीपावली को लेकर काफी उत्साहित हैं। खरीदारी भी बढ़ी है। दूसरी ओर कुछ परिवार ऐसे भी है, जो आर्थिक स्थिति से जूझ रहे ऐसे ही सिन्धी परिवारों की सहायता के लिए समाज के भामाशाहों ने मुहिम शुरू की है। "आओ मनाएं बेहतर दीपावली" । इसके तहत शहर एनआरआई और समाज ने जरूरतमंदों के लिए मदद के हाथ बढ़ाए हैं। समाजजनों ने तय किया है कि वे अक्टूबर से 24 अक्टूबर दीपावली से पहले मिठाई, दीये,पठाखे, नमकीन खाद्य सामग्री बांटेंगे ताकि हर घर रोशन हो। चेहरों पर खुशी लाने के लिए पटाखे, कपड़े, मिठाइयां और नमकीन भी बांटेंगे।

शिविर संयोजक महेश खेतानी और भरत आवतानी ने बताया कि, समाजसेवी पीतांबर, दीपक होतचंदानी, हिरू, किशोर कलवानी, अशोक, किशोर पारवानी के सहयोग से होने वाले इस सेवा शिविर का शुभारंभ गुरुवार को सिंधु नामदेव महल से शुरू किया गया जो कि चार दिन चलेगा। इसमें 400 से अधिक सिन्धी समाज के जरूरत मंद लोगों को डोर टू डोर पहुंचाया जाएगा इसके लिए समाजसेवी राम तोलानी, लक्ष्मण खेतानी,कमलेश लिमानी,अपली तोलानी, भरत पहलवानी,श्याम होतचंदानी आदि इस पुनीत कार्य में जुटे है। पंचायत द्वारा नियुक्त वार्ड अधिकारी घर घर जाकर सेवाएं देंगे।

यह शिविर संत नामदेव ट्रस्ट, सिन्धी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसायटी, सिन्धी गुरु संगत दरबार सोसायटी,पूज्य सिन्धी सेंट्रल पंचायत द्वारा हर साल संचालित किया जा रहा है जो कि स्व राधिका हासानंद होतचंदानी, भगवान कलवानी, जसोदा देवी नथुमल तोलानी (रोघा), छती देवी लेखुमल पारवानी की स्मृति में सेवा शिविर आयोजित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ