Ticker

6/recent/ticker-posts

ओ सरकार हमारा पैसा लौटाओ, नहीं लौटाया तो इज्जत पर बट्टा लग जायेगा : रामजीलाल यादव

ओ सरकार हमारा पैसा लौटाओ, नहीं लौटाया तो इज्जत पर बट्टा लग जायेगा : रामजीलाल यादव

सेवानिवृत रेल कर्मचारियों का दिवाली मिलन आयोजित

अजमेर (AJMER MUSKAN)। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के सेवानिवृत प्रकोष्ठ के तत्वाधान में दीपावली मिलन का आयोजन कचहरी रोड स्थित रेलवे बिसिट इंस्टीट्यूट में आयोजित किया गया।

सेवानिवृत रेलवे कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामजीलाल यादव ने अपने उद्घाटन भाषण में सरकार द्वारा कोविड अवधि में पेंशनर्स का फ्रिज किया गया 18 माह का महंगाई भत्ता लौटाने की मांग करते हुए "ओ सरकार हमारा पैसा लौटाओ, नहीं लौटाया तो आपकी इज्जत पर बट्टा लग जायेगा" गाना सुनाया। उन्होंने रिटायर्ड रेल कर्मचारियों को देय चिकित्सा सुविधाओं में सुधार की मांग भी की।

कार्यकारी अध्यक्ष सी एल माथुर और सचिव गिरधारी पंजाबी ने बताया कि गत 29 वर्षो से आयोजित किए जा रहे है। पेंशनर्स की शिकायतों का निपटारा करवाने में यूनियन का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

दीपावली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि यूनियन के महासचिव मुकेश माथुर ने रेलवे बोर्ड स्तर पर 65 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर्स को एडिशनल पेंशन और कम्यूटेड पेंशन की कटौती 15 वर्ष से घटाकर 12 वर्ष करने की मांग पर हो रही कार्यवाही पर विस्तार चर्चा की।

विशिष्ठ अतिथि यूनियन के मण्डल अध्यक्ष व संरक्षक मोहन चेलानी और मण्डल सचिव अरुण गुप्ता ने मण्डल व जोनल स्तर पर पेंशन पीपीओ,  UMID (यूनिक मेडिकल आइडेंटी कार्ड), HMIS (हॉस्पिटल मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम) आदि डिजिटल नई योजनाओं के कारण पेंशनर्स को हो रही असुविधा के लिए प्रशासन से सुधार की शीघ्र कार्यवाही की मांग की।

समारोह में दीपावली महोत्सव के साथ गत वर्षो में रेलवे पेंशनर्स और उनके परिजनों के हितार्थ फिक्स मेडिकल अलाउंस सहित रेल मंत्रालय से जारी आदेशों और भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की।

समारोह में इस वर्ष 75 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले 34 साथियों को शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गोपाल शर्मा, सुमेर सिंह शेखावत, ओ पी माथुर, बीना मनचंदिया, राधेश्याम शर्मा, जीडी शर्मा, ओम नारायण, सुरेन्द्र कुमार सहित 250 से अधिक सेवानिवृत कर्मचारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ