अजमेर (AJMER MUSKAN)। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के सेवानिवृत प्रकोष्ठ के तत्वाधान में दीपावली मिलन का आयोजन कचहरी रोड स्थित रेलवे बिसिट इंस्टीट्यूट में शनिवार को आयोजित किया जाएगा।
रिटायर्ड रेलवे एम्पलॉइज विंग के अध्यक्ष रामजीलाल यादव और सचिव गिरधारी पंजाबी ने बताया कि गत 29 वर्षो से आयोजित किए जा रहे दीपावली मिलन समारोह में इस बार मुख्य अतिथि यूनियन के महासचिव मुकेश माथुर और विशिष्ठ अतिथि यूनियन के मण्डल अध्यक्ष व संरक्षक मोहन चेलानी और मण्डल सचिव अरुण गुप्ता होंगे।
समारोह में दीपावली महोत्सव के साथ गत वर्षो में रेलवे पेंशनर्स और उनके परिजनों के हितार्थ रेल मंत्रालय से जारी आदेशों और भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी।
बालिका शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृति
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के सेवानिवृत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामजीलाल यादव ने इस वर्ष से उनकी पत्नी, स्वर्गीय कमला यादव की स्मृति में बालिका शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृति की शुरुआत की गई है, इसके तहत लेवल एक से चार में कार्यरत रेल कर्मचारी की दसवीं कक्षा में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली पुत्री खुशबू मनोज कुमार को एमबीबीएस या बीटेक कोर्स तैयारी व कोचिंग के लिए रु 40,000 चालीस हजार रूपए की एक मुश्त राशि दीपावली मिलन समारोह के दौरान दी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ