Ticker

6/recent/ticker-posts

दीपावली महोत्सव तैयारी बैठक : श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने बताई शहर की समस्याएं

दीपावली महोत्सव तैयारी बैठक : श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने बताई शहर की समस्याएं

दीपावली महोत्सव तैयारी बैठक : श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने बताई शहर की समस्याएं



अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिलाधीश कार्यालय के सभागार में आयोजित श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों के साथ आयोजित मीटिंग में निम्न वर्णित व्यवस्थाओं को तत्काल प्रभाव से दुरूस्त करवाने की बात कही। महासंघ के पदाधिकारियों ने बाजारो में स्वच्छता और व्यवस्थाओं में नगर निगम और जिला प्रशासन से निम्न बिन्दुओ पर कार्यवाही करवाये जाने की शीघ्र आवश्यकता है।

नगर निगम द्वारा अपने कचरा डिपो से कचरा देर शाम और रात्रि तक उठवाया जाता है। अनेक बार तो अगले दिन तक पड़ा रहता है। इन कचरा डिपो में आवारा पशु, श्वान, सूअर, गाय आदि विचरण करते रहते है। इस कारण दुर्घटनाएं भी होती रहती है। व्यापारी चाहते हुए भी स्वच्छता में नहीं रह पाते। इसलिए शहर के समस्त कचरा डिपो को निरन्तर सफाई की व्यवस्था करवाई जाए,  नगर निगम के कार्यालय के बाहर ऐलिवेटेड रोड की गर्डरे, सामग्री, मलवे के ढेर पिछले लगभग चार माह से पड़े होने से इस क्षेत्र के बाजार, पृथ्वीराज माग्र, लोढा मार्कैट, खाईलेण्ड मार्कैट विकास समिति, राजीव गांधी बाजार, भेंसा काम्प्लेक्स, चूड़ी बाजार, आगरा गेट, नसिया, प्रभात सिनेमा बाजार महावीर सर्किल एवं अन्य नगर निगम एवं अन्य स्वच्छता की प्रतियोगिताओ में चाहते हुए भी सम्मलित नही होते है/नही हो सकते है, शहर के प्रत्येक क्षेत्र में मुख्य मार्गों पर आवारा पशुओं को विचरण करते हुए देखा जा सकता है, शहर के प्रमुख स्थलों पर ठेले वालों, थडी वालो, मलवे ढेरो, सीवरेज के मेन होल बाहर होना, अतिक्रमणो, अवैध निर्मार्णाे की होने से नगर निगम की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगता है,  स्मार्ट सिटी की अधिकतर रोड लाईटें, स्ट्रीट लाईटें बन्द पड़ी रहने से स्व्च्छता नही रखी जा सकती, भारत संचार विभाग के और विद्युत वितरण निगम के अनेक अनावश्यक पिल्लर व ट्रांस्फार्मर सड़कों व बाजारो की सुन्दरता बिगाड़ते हैं साथ ही उनकी आड में अनेक प्रकार के अतिक्रमण होते है, शहर में मुख्य मार्गाें एवं गली मौहल्लो में किसी भी प्रकार के निर्माण की सामाग्री सडको पर अनेक माह और यहा तक वर्षाे तक पड़ी रहती है। नगर निगम द्वारा हटवाने की ठोस कार्यवाही नही की जाती, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशो के बावजूद ब्यावर रोड एचएमटी के बाहर से सुभाष नगर चुंगी तक की सडक का कार्य आज तक प्रारम्भ नही किया गया है इस मार्ग में बहुत अधिक अतिक्रमण है।

जिलाधीश कार्यालय के सभागार में आयोजित श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग में जिलाधीश अंशदीप, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, नगर निगम के आयुक्त सुशील कुमार, नगर निगम की उपायुक्त स्वास्थ्य अधिकारी रूपा राम चौधरी, श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह निर्वाण, संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी, जोधाराम टेकचंदानी, कमलेश हेमनानी, रणवीर सैनी, मिथलेश निचानी, किशोर टेकवानी, हरीश अग्नानी, हरीश वतवानी, दिव्यांश अलवानी, कमल अभीचंदानी, सुरेश तंबोली, तुलसी लालवानी सहित अन्य ने एक स्वर में यूजर चार्जेज बंद करने एवं उससे संबंधित नोटिस भेजने को बंद करने बाजारों में व्यापारियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान करने एलिवेटेड रोड से गडर हटा कर उन बाजारों को सजावट करने में सहयोग करने सहित नगर निगम से उचित कार्यवाही करवाने की मांग की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ