Ticker

6/recent/ticker-posts

दीपावली महोत्सव-2022 : पूर्व तैयारियों एवं सजावट के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

दीपावली महोत्सव-2022 : पूर्व तैयारियों एवं सजावट के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिला कलेक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में शुक्रवार को दीपावली के अवसर पर नगर निगम क्षेत्र में सजावट तथा अन्य व्यवस्थाओं की पूर्व तैयारी के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया।

नगर निगम के आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि आगामी त्यौहारों के दौरान निकाय एवं प्रशासन स्तर पर की जाने वाली तैयारियों के सम्बन्ध में व्यापारिक एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला कलेक्टर अंश दीप ने की। इसमें महापौर ब्रजलता हाड़ा तथा पुलीस अधीक्षक चूनाराम जाट भी उपस्थित रहे। दीपावली के दौरान नगर निगम द्वारा सफाई एवं रोशनी के लिए अतिरिक्त संसाधन लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि व्यापारिक एसोसिएसन द्वारा बाजारों में रोशनी तथा सजावट की जाएगी। उत्कृष्ट सजावट करने वाले बाजारों का निर्धारण करने के लिए कमेटी गठित की गई है। इसके द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले बाजारों को स्मृति चिन्ह एवं राशि प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त इस बार उत्तम दुकानदार की अलग श्रेणी बनाई गई है। उत्तम दुकानदार को भी सम्मानित किया जाएगा। नगर निगम द्वारा एलीवेटेड रोड के नीचे पूरे मार्ग पर रोशनी की व्यवस्थान की जाएगी। साथ ही मित्तल अस्पताल के सामने, रामप्रसाद घाट, राजकीय भवनों, शहीद स्मारक, चौराहों, सर्किल, मार्टिन्डल ब्रीज से 9 नम्बर पेट्रोल पम्प तक तथा पुरानी चौपाटी को रोशन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि शहर में सड़क किनारे के बबूल एवं झाड़ियों को हटाया जाएगा। सफाई की उत्तम व्यवस्था की गई है। कचरे का उठाव मुख्य बाजारों के रास्ते से होने पर बाजार खुलने से पूर्व अथवा बन्द होने के बाद होगा। कचरा गाड़ी को खुली रखने पर सम्बन्धित के विरूद्ध जुर्माना का प्रावधान है। नवम्बर माह के पश्चात कचरा गाड़ी द्वारा तिरपाल ढके बिना कचरा परिवहन करने की सूचना देने वाले को भी प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। नोन वेंडिंग जोन के बोर्ड लगाकार पालना सुनिश्चित की जाएगी। सड़कों की मरम्मत कर यातायात सुगम किया जाएगा। यातायात व्यवस्था भी सुव्यवस्थित रहेगी। धानमंडी देहली गेट व्यापार संघ के अध्यक्ष तुलसी लालवानी ने धानमंडी देहली गेट पर ट्रेफिक समस्या का मुद्दा और कमल गंगवाल ने एलीवेटेड रोड़ की सर्विस लाईन मरम्मत का मुद्दा उठाया। ।

इस अवसर पर नगर निगम उपायुक्त सीता वर्मा, व्यापार मण्डलों के किशन गुप्ता, हरीश गिदवानी, सोनू कच्छावा, गिरीश लालवानी, नितेश चिकतानी, किशोर टेकवानी, ललित, राजकुमार गर्ग, बालेश गोयल, रमेश लालवानी, राजेन्द्र निर्वाण, राजीव निराला, भावेश गोयल एवं नरेन्द्र छाबड़ा सहित प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ