अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष अजमेर विकास प्राधिकरण भी अंश दीप द्वारा प्राधिकरण आयुक्त अक्षय गोहारा के साथ प्राधिकरण द्वारा कराये गये विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजाकोढ़ी स्कूल, गुलाबवाड़ी खेल मैदान, अलवर गेट आनासागर स्केप चौनल पर सड़क चौड़ाई बढ़ाने के लिये पुलिया निर्माण, माखुपूरा खेल मैदान, डी.डी पूरम आवासीय योजना में सड़क एवं विद्युतीकरण कार्य, ब्यावर रोड का विस्तारीकरण, बकरा मंडी में सड़क विकास कार्य, ब्यावर रोड़ पर डिवाइडर कार्य आदि का निरीक्षण किया गया।
राजाकोटी स्कूल गुलाब बाड़ी एवं माखुपुरा खेल मैदान में वृक्षारोपण किया। इन दोनों मैदानों का कार्य पूर्ण हो चुका है। इन्हें आमजन के लिये खोला गया।
मौका निरिक्षण के दौरान अजमेर विकास प्राधिकरण के समस्त तकनीकी अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ