Ticker

6/recent/ticker-posts

दीपावली : डिफेंडर्स ऑफ फेथ संस्था ने किया मिठाई का वितरण

दीपावली : डिफेंडर्स ऑफ फेथ संस्था ने किया मिठाई का वितरण

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
दीपावली के उपलक्ष्य में डिफेंडर्स ऑफ फेथ संस्था के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 50 केजी हैप्पीनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे संस्था द्वारा 50 किलो से अधिक मिठाई का वितरण अजमेर की विभिन्न बस्तियों में किया। 

संस्था के अजमेर शहर प्रभारी अनुपम मिश्रा ने बताया कि डिफेंडर्स ऑफ फेथ संस्था द्वारा हर वर्ष शहर की तरह परबतपुरा ढोल वालों की बस्ती, जीसीए के पास झाड़ू वालों की बस्ती, उसरी गेट पर लोहार बस्ती, महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी स्थित बस्ती सहित कुछ अन्य छोटी बस्तियों में 50 किलो मिठाई का वितरण किया गया। संस्था विगत 6 वर्षों से प्रतिवर्ष ये कार्यक्रम आयोजित करती है जिससे बस्ती के परिवारों में दिवाली की मीठी खुशियों को और बढ़ाया जा सके। संस्था इन सभी बस्तियों में निःशुल्क बच्चों को पढ़ाने हेतु एकम कक्षा नाम से कार्य भी करती है। संस्था की सचिव सौम्य सिंह के अनुसार संस्था ने इस वर्ष कुल 6 शहरों में 300 किलो से अधिक की मिठाई का वितरण किया। अजमेर में मिठाई वितरण कार्यक्रम में संस्था के अजमेर यूथ कॉर्डिनेटर विकास उबाना, ललित खत्री, तुषार तंवर, मेघा, अंतिमा, टारगेट अचीवर्स के डायरेक्टर तुषार मंगल, यश, हर्ष, हेमलता, चीना,  ज्योति जी मोजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ