अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा प्रान्तीय कार्यक्रम के तहत मधुमेह जनजागरुकता के लिए वैशालीनगर एवम आसपास के क्षेत्र एवम कॉलोनियों में पत्रक वितरित कर आमजन को जागरूक किया गया । लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर डॉ एस एन मंत्री, डॉ अशोक मित्तल, डॉ दौलतराम ने मधुमेह के रोग बचाव, रोकथाम पर विस्तार से बताया कि डाइबिटीज कभी भी, किसी को भी किसी भी उम्र हो सकती है । पेम्पलेट में मधुमेह रोग के बारे में पूरी जानकारी दी गई है । रोग के लक्षण, बचाव एवम सावधानियां रखने के बारे बताया गया है । इस अवसर पर स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत की डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन लायन आभा गांधी, क्लब सचिव लायन सुनील शर्मा, लायन राजेन्द्र गांधी, कमल गंगवाल सहित अन्य उपस्थित थे । लोगो को मधुमेह रोग से बचने के उपाय की समझाइश की गई ।
0 टिप्पणियाँ