Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रतियोगिताओं का समापन, विजेताओं को किया पुरस्कृत

प्रतियोगिताओं का समापन, विजेताओं को किया पुरस्कृत

अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 अजमेर में चल रही दो दिवसीय केन्द्रीय विद्यालय संगठन संकुल स्तरीय राष्ट्रीय एकता प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। जिसमे एकल अभिनय, कला उत्सव के तहत ड्राइंग एंड पेंटिग एवं स्थानीय खेल-खिलौने प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसमें अजमेर संकुल के 8 केंद्रीय विद्यालयों के 23 अनुरक्षक एवं 212 प्रतिभागियों ने भाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय विद्यालय ब्यावर के प्राचार्य सत्यनारायण मीना ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पारितोषिक एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए।

प्राचार्य डॉ. आर.के मीना ने सभी प्रतिभागियों एवं अनुरक्षकों के जोश एवं कला के प्रति समर्पण की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं संभाग स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए सफलता के गुर समझाए। एकल अभिनय प्रतियोगिता (बालक एवं बालिका) के निर्णायक के रूप में महबूब हुसैन,  अंकित रंगा एवं परमवीर सिंह  की गरिमामय उपस्थिति रही। एकल अभिनय के प्रतिभागियों ने स्थानीय लेखक, कवि, समाजसुधारक अथवा स्वतंत्रता सेनानीयों के जीवन-चरित्र को रंगमंच पर जीवंत कर दिया।

कला उत्सव प्रतियोगिताओं के निर्णायक की भूमिका प्रहलाद शर्मा, नीरु शर्मा एवं लोकप्रभा ने निभाई। उन्होंने  कल्पना मीना (टीजीटी कला शिक्षक) के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों द्वारा तैयार की गई बनी ठनी, बौद्ध प्रतिमा कठपुतली आदि की 2 डी, 3 डी आर्ट, एवं स्थानीय खिलौनों का निरीक्षण कर निर्माण संबंधी जानकारी ली और श्रेष्ठतम कृतियों का चयन किया।

केन्द्रीय विद्यालय नं. 1 अजमेर ने समूह गान, संगीत गायन शास्त्रीय संगीत के छात्र एवं छात्रा वर्ग, पारंपरिक लोक संगीत छात्रा वर्ग, अवनद्य वाद्य छात्र वर्ग, स्वर वाद्य छात्रा वर्ग, शास्त्रीय एकल नृत्य छात्र वर्ग, एकल लोकनृत्य छात्रा वर्ग, नाटक एकल अभिनय छात्र वर्ग, 2 डी दृश्य कला छात्र वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। के.वि. नसीराबाद नें समूह नृत्य एवं 3 डी दृश्य कला छात्रा वर्ग में, के.वि. नं. 2 अजमेर ने एकल अभिनय छात्रा वर्ग में, के.वि. भीलवाड़ा ने पारंपरिक लोक संगीत छात्र वर्ग, एकल लोकनृत्य छात्र वर्ग , 2 डी दृश्य कला छात्रा वर्ग एवं स्थानीय खिलौने एवं खेल छात्रा वर्ग में, के. वि. फुलेरा ने शास्त्रीय एकल नृत्य छात्रा वर्ग एवं स्वर वाद्य छात्र वर्ग में, के.वि. देवगढ़ ने 3 डी दृश्य कला छात्र वर्ग में एवं के.वि. ब्यावर ने 2 डी दृश्य कला छात्र वर्ग एवं स्थानीय खिलौने व खेल छात्र वर्ग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य रोमा सांखला द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन रक्षा सोनी द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ