Ticker

6/recent/ticker-posts

करवा चौथ : प्रतियोगिता आयोजित

महिलाओं के उत्साह व उमंग का त्योहार - गांधी

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
भारत में उत्सव उत्साह व उमंग का परिचायक हैं। सभी त्योहार उल्लास के साथ सनातन काल से मनाते आ रहे हैं । सुहाग का पर्व करवां चौथ भी महिलाओं के लिए वरदान के रूप में हैं । उक्त विचार स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी ने लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा गुरुवार को महिलाओं के त्योहार करवां चौथ के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता के दौरान व्यक्त किए । 

लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओ ने राजस्थानी रंग बिरंगी परिधान पहन कर भाग लिया । सुहागिन व नवविवाहित महिलाओं ने श्रंगार कर अपने को सुंदर दिखाते हुए रैम्प वॉक किया ।  प्रतिभागियो ने एकल नृत्य एवम् सामूहिक डांस किया । प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में करवां चौथ के उत्सव के बारे में सवाल पूछे गए । सही जवाब देने वालो को लायन आभा गांधी की ओर से पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम संयोजक लायन सीमा शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ