Ticker

6/recent/ticker-posts

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का आगाज

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का आगाज

बाल विवाह बुराई को खत्म करने हेतु ली शपथ

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का आगाज

अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज ने राजस्थान महिला कल्याण मण्डल एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउण्डेशन के द्वारा अजमेर जिले में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान में भागीदारी निभाई । 

लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि अभियान की शुरूआत अजमेर शहर के बजरंग गढ़ चौराहे से की गई। जहां कैंडल जलाकर आमजन को बालविवाह के विरुद्ध जागरूक किया गया । उल्लेखनीय है कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित  कैलाश सत्यार्थी  के नेतृत्व में सम्पूर्ण भारत वर्ष में प्रारम्भ किए गए बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत ये कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । 

इस अवसर पर उपस्थित सभी ने बाल बिवाह रोकथाम की शपथ ली। अभियान में संजय सावंलानी सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग अजमेर, तब्बसुम बानो व राजलक्ष्मी करारिया बाल कल्याण समिति सदस्य , लायन आभा गांधी, स्वस्थ्य भारत स्वच्छ भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी, लक्ष्मण गौड़ आर.पी.एफ. इन्चार्ज, सुधीर कुमार उपाध्याय थानाधिकारी कोतवाली,  लॉयन्स क्लब पृथ्वीराज से लायन राजेन्द्र गांधी, क्लब अध्यक्ष लायन गजेन्द्र पंचोली, कमल गंगवाल, जिला पुलिस, मानव तस्करी विरोधी ईकाई, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रेल्वे सुरक्षा बल स्टाफ आदि अतिथियों ने मोमबत्ती जलाकर अभियान का समर्थन किया। इस अवसर पर बाल विवाह जागरूकता एवं रोकथाम हेतु पेम्पलेट का विमोचन भी किया गया । संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक के नेतृत्व में संयुक्त निदेशक अनुराग सक्सेना, उप निदेशक नानूलाल प्रजापति, संस्था के पद्मा चौहान, लक्ष्मण सिंह चौहान, वीना कश्यप, राजकुमार सुनारीवाल, वनीता पंवार, प्रेमनारायण शर्मा, पवन कुमार, योगिता, चित्रलेखा, रक्षिता, प्रेमसुख टॉक, दीपक जोरम, दिनेश रावत, पारूल मोर्य, कल्पना चौहान, प्रियंका आदि कार्यकत्ताओं ने अभियान में हिस्सा लिया।

शपथ मंगलवार को - लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा मंगलवार को प्रातः 7.15 बजे वैशालीनगर स्थित वीर उद्यान में आमजन को बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई जाएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ