Ticker

6/recent/ticker-posts

क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान का 61 वां स्थापना दिवस मनाया

क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान का 61 वां स्थापना दिवस मनाया

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, अजमेर का 61 वां स्थापना दिवस रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एन.सी.ई.आर.टी., नई दिल्ली के सचिव प्रो. प्रत्यूष कुमार मण्डल थे। कार्यक्रम के शुरूआत में संस्थान के प्राचार्य प्रो. एस.वी. शर्मा ने मुख्य अतिथि का गुलदस्ता देकर, शॉल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यार्थी मोहित देवड़ा द्वारा ‘पधारो म्हारे देस’ लोक गीत के साथ किया गया। प्रो. शर्मा ने मुख्य अतिथि का परिचय करवाया और संस्थान की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने राष्ट्रीय षिक्षा नीति 2020 को लागू करने में संस्थान की भूमिका को रेखांकित किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस किसी भी संस्थान के लिए एक महत्वपूर्ण दिन होता है और इस अवसर पर हम सभी को आत्म चिंतन करना चाहिए कि संस्थान को किस प्रकार हम नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। संस्थान का उदय मनुष्य की उत्पत्ति की तरह एक प्रक्रिया है, जो कि सदैव प्रगति की ओर अग्रसर होनी चाहिए। इस सम्बंध में उन्होंने श्री अरविन्द तथा भगिनी निवेदिता एवं स्वामी विवेकानंद का उल्लेख कियज्ञं उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विष्वविद्यालय की ज्ञान परम्परा की समृद्धि के लिए अकादमिक व्यक्तियों और विद्यार्थियों का योगदान आवश्यक है। 

इसके पश्चात् संस्थान एवं प्रायोगिक बहुउद्देशीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक लोक गीत एवं लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। अन्त में धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के अधिष्ठाता प्रो. राजेश मिश्र द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. ए.के. नैनावत, डॉ. वेद प्रकाश आर्य एवं नेहा वर्मा ने किया। कार्यक्रम में संस्थान तथा विद्यालय के स्टाफ एवं विद्यर्थियों की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ