अजमेर (AJMER MUSKAN)। बिहारीगंज निवासी सरोज देवी शर्मा धर्मपत्नी स्व. हरिप्रसाद शर्मा का निधन होने पर लायंस क्लब अजमेर वेस्ट के माध्यम से उनके परिजन लायन सीमा पाठक ने उनकी इच्छानुसार देहदान कराया । स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत की डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन लायन आभा गांधी ने बताया कि दोपहर को 75 वर्षीय सरोज देवी का निधन हो गया था। परिजन लता शर्मा, वीरेंद्र पाठक, कमल शर्मा, राजेंद्र शर्मा, राकेश शर्मा की सहमति से जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में देहदान कराया गया । उनके पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान बिहारीगंज गली न. 4 से जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में देहदान के लिए ले जाया गया । जहां मेडिकल कॉलेज के सरंचना विभाग के छात्रों की शिक्षा एवम् शोध के लिए सौंपा गया । विभागाध्यक्ष डॉ आभा भारद्वाज, डॉ पवन जांगिड़, डॉ ओमप्रकाश, डॉ राहुल एवम् चिकित्सको को पार्थिव देह सौंपी गई ।
इस अवसर पर पूर्व प्रांतपाल लायन सतीश बंसल, क्लब अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला , सचिव लायन प्रदीप बंसल, लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी, लायन सोम रत्न आर्य, लायन हीरामणि पाठक, सहित अन्य उपस्थित थे । मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा सर्टिफिकेट देकर परिजनों को नेक कार्य के लिए आभार जताया ।
0 टिप्पणियाँ