अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर कारखाना खेलकूद संघ के तत्वाधान में लोको स्पोर्ट्स ग्राउंड अजमेर पर आयोजित की गई तीन दिवसीय उत्तर पश्चिम रेलवे की अंतर मंडलीय बास्केटबाल प्रतियागिता के आज अंतिम दिन खेले गये निर्णायक मैच में अजमेर मंडल की टीम ने अपने विगत वर्षो के अनुरूप शानदार प्रदर्शन करते हुए जयपुर मण्डल की टीम को 56-39 से हरा कर विजेता ट्राफी पर पुनः कब्जा किया।
मंडल रेल प्रबंधक अजमेर राजीव धनखड़ ने अजमेर मंडल के प्रतियोगिता में विजयी होने पर टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी। अंतर मंडलीय बास्केटबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता एवं उपविजेता टीम को टाफी एवं स्मृति चिन्ह उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय जयपुर के मुख्य कारखाना इंजिनियर आर. के, मूंदड़ा द्वारा प्रदान किये गये, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक अशोक कुमार अबरोल रहे। अजमेर कारखाना खेलकूद संघ के सचिव प्रमोद रावत ने प्रतियोगिता सफल बनाने पर सभी प्रतिभागी टीमों एवं रेलवे की विभिन्न संस्थाओं का आभार व्यक्त किया। समापन समारोह के अंतर्गत संयुक्त सचिव आर.के. सरोया, सूरज सिंह,रामावतार यादव, आर. एल. खंडेलवाल, कुलदीप सिंह, जयपुर से आये खेलकूद अधिकारी रामकुमार तथा रेलवे की संस्थाओ के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ