Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर शहर व्यापार महासंघ ने किया जिला व पुलिस प्रशासन का अभिनंदन

अजमेर शहर व्यापार महासंघ ने किया जिला व पुलिस प्रशासन का अभिनंदन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर शहर व्यापार महासंघ ने किया जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का अभिनंदन। महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि गुरुवार को शहर व्यापार महासंघ के शिष्टमंडल द्वारा महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता की अगुवाई में जिला कलेक्टर अंशदीप व जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के कार्यालय पर जाकर उनको गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन और स्वागत किया। 
अजमेर शहर व्यापार महासंघ ने किया जिला व पुलिस प्रशासन का अभिनंदन

महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता व महामंत्री प्रवीण जैन ने बताया कि दीपावली के त्यौहार के दौरान जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा की गई बेहतर व्यवस्थाओं के कारण आमजन व व्यापारी वर्ग को त्यौहार मनाने में काफी सुविधा रही। साथ ही शिष्टमंडल ने दोनों अधिकारियों से आगामी दिनों में शहर का दौरा करने व एलिवेटेड रोड के नीचे वाले भाग को दुरुस्त करवाने की मांग की जिस का शीघ्र निराकरण करवाने की सहमति जाहिर की। दोनो अधिकारियों ने व्यापारियों द्वारा किए गए सहयोग की भी सराहना की। शिष्टमंडल में महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता सहित प्रवीण जैन, कमल गंगवाल, सुरेश चारभुजा, विवेक जैन, संपत कोठारी, बालेश गोहिल, राजीव जैन, विजय पांड्या आदि शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ