अजमेर (AJMER MUSKAN)। दीपावली के शुभ अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर द्वारा 19 से 21 अक्टूबर तक की जा रही 100 भूखण्डों की नीलामी के प्रति आमजन का उत्साह है। एडीए की ओर से अपनी पसंद का भूखण्ड चुनने की सुविधा प्रदान करने पर लोगो का सकारात्मक रुझान है। अब तक 16 भूखण्डों पर नीलामी बोली हे तथा 30 भूखण्डों पर अमानत राशि जमा हो चुकी है।
एडीए आयुक्त अक्षय गोदारा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा दीपावली के मौके पर जे. पी. नगर आवासीय योजना के 21, लोहागल, जनाना अस्पताल के पास 18 व्यवसायिक, कोटडा आवासीय मय व्यवसायिक के 12, अर्जुनलाल सेठी नगर आवासीय मय व्यवसायिक के 11, अर्जुनलाल सेठी नगर आवासीय योजना के 9, पंचशील नगर योजना आवासीय के 5, होकरा फार्म हाउस व रिसोर्ट योजना के 4, गणेश गुवाडी आवासीय के 4, ट्रांसपोर्ट नगर व्यवसायिक के 4, कोटडा आवासीय योजना के 3, पृथ्वीराज नगर व्यवसायिक के 3, बीके कॉल आवासीय योजना के 3, चन्द्रवरदाई नगर आवासीय योजना के 2 तथा हरिभाउ उपाध्याय विस्तार के 1 भूखण्ड की नीलामी की जानी है।
प्राधिकरण द्वारा प्रथम बार होकरा (पुष्कर) फॉर्म हाउस व रिसोर्ट योजना के लिए 8000 से 13500 वर्गमीटर तक के 4 भूखण्ड नीलाम किये जा रहे है। व्यवसाय की सफलता के दृष्टिगत लोगों का सकारात्मक रूख है। सभी भूखण्ड पूर्ण पारदर्शिता के साथ यूडीएच पोर्टल पर ई-नीलामी के माध्यम से नीलाम किये जायेंगे। भूखण्डों की जानकारी नीलामी के नियमों व शतेर्ं प्राधिकरण की वेबसाईट www.urban.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती हैं।
0 टिप्पणियाँ