Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर डेयरी : प्राईवेट व्यापारियों को दूध बेचने पर होगा दुग्ध संघों पर जुर्माना

अजमेर डेयरी : प्राईवेट व्यापारियों को दूध बेचने पर होगा दुग्ध संघों पर जुर्माना

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
प्राईवट व्यापारियों को दूध बेचने पर अजमेर डेयरी द्वारा अपने दुग्ध संघों पर जुर्माना लगाया जाएगा।

अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने बताया कि डेयरी के कार्मिकों, संविदाकर्मियों, ठेका श्रमिकों, सचिवों एवं समस्त पशुपालकों के लिए चिकित्सा सुविधा मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत प्रदान करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्ड बनवाएं जाएगें। इस हेतु संघ स्तर पर एवं समिति स्तर पर विशेष केम्प संघ द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किए जाएंगे। वर्तमान में 80 प्रतिशत दुग्ध उत्पादक सदस्य इस योजना में सम्मिलित है। इसी प्रकार संघ के कार्मिक संविदाकर्मी, ठेका श्रमिक भी इस योजना से लाभान्वित हो रहे है।

उन्होंने बताया कि देश में अजमेर डेयरी द्वारा सर्वाधिक 56 रूपए प्रति लीटर दूध का क्रय मूल्य पशु पालकों को दिया जा रहा है। कुछ समितियों द्वारा प्राईवेट व्यापारियों को दूध बेचे जाने की शिकायत मिली थी। इससे संघ के दुग्ध संकलन पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है। दूध के विपणन में 70 हजार लीटर प्रतिदिन की वृद्धि होने के कारण संघ को टोंक, चित्तौड़गढ़ एवं उदयपुर आदि जिला दुग्ध संघो से लगभग 1 लाख लीटर दूध खरीदना पड़ रहा है। इससे संघ पर आर्थिक भार बढ़ रहा है। प्राईवेट दूध देने वाली समितियों पर जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माना राशि 50 लीटर तक 500 रू., 100 लीटर तक 1000 रू., 200 लीटर तक 2000 रू., 300 लीटर तक 3000 रू., 400 लीटर तक 4000 रू., 500 लीटर तक 5000 रू. एवं 1000 लीटर या अधिक होने पर 10000 रूपये है। जुर्माने के अतिरिक्त समितियों को 15 दिन का नोटिस दिया जाएगा। नियमों की पालना नहीं करने पर दुग्ध संघ की सदस्यता भी खत्म की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार शुद्ध के लिये युद्ध अभियान सफल बनाने के लिए अजमेर संघ द्वारा दूध उत्पादक अथवा सदस्य समिति द्वारा मिलावट करने एवं प्राईवेट बेचने का सूचना देने पर 1100 रूपये तक ईनाम दिया जाएगा। यह राशि राज्य सरकार द्वारा घोषित 51,000 रूपये की राशि के अतिरिक्त दी जाएगी। आगामी  23 अक्टूबर को जवाहर रंगमंच पर अजमेर डेयरी की आमसभा आयोजित होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ