अजमेर (AJMER MUSKAN)। भारतीय सैनी माली महासंघ संस्थान दिल्ली ने अजमेर निवासी एडवोकेट बबीता टांक को राष्ट्रीय विधिक सलाहाकार (महिला विंग) मनोनीत किया है। इनकी नियुक्ति संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवाना राम माली ने की है। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुडाव रखने वाली एडवोकेट टांक की इस नियुक्ति पर समाज के गणमान्यजनों ने हर्ष जताया तथा बधाई प्रेषित की।
0 टिप्पणियाँ