अजमेर (AJMER MUSKAN)। वन विभाग के दल द्वारा सोमलपुर के आबादी क्षेत्र में घुसे 9 फिट लम्बे रॉक पायथन अजगर का रेस्क्यू किया गया।
वन विभाग के रेंजर देशराज मेघवाल ने बताया कि सोमलपुर के श्री पीरू जी मास्टर के घर पर विशालकाय सांप घुसने की सूचना मिली। वन रक्षक निम्बाराम एवं सर्प मित्र सुखदेव भट्ट ने मौके पर पहुंच कर 9 फिट लम्बे रॉक पायथन का बिना नुकसान किए रेस्क्यू किया। रॉक पायथन अजगर को सकुशल वन्य क्षेत्र में छोड़ा गया। इस दल में वन रक्षक चन्द्र प्रकाश एवं ओमप्रकाश, होम गार्ड सहायक कैलाश सोनी तथा कोबरा टीम की पूजा कुमावत उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ