Ticker

6/recent/ticker-posts

3 ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट की सुविधा उपलब्ध

ये ट्रेन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व में मासिक सीजन टिकट की अनुमति के अलावा अजमेर मंडल से संबंधित 3 और ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। 

ये ट्रेनें है :-

1. गाड़ी संख्या 09607/09608 अजमेर- पुष्कर- अजमेर स्पेशल

2. गाड़ी संख्या 12195/12196 आगरा फोर्ट अजमेर आगरा फोर्ट इंटरसिटी

3. गाड़ी संख्या 19411/19412 साबरमती- दौलतपुर -साबरमती में आबू रोड- जयपुर- आबूरोड खंड पर यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ