अजमेर (AJMER MUSKAN)। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व में मासिक सीजन टिकट की अनुमति के अलावा अजमेर मंडल से संबंधित 3 और ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है।
ये ट्रेनें है :-
1. गाड़ी संख्या 09607/09608 अजमेर- पुष्कर- अजमेर स्पेशल
2. गाड़ी संख्या 12195/12196 आगरा फोर्ट अजमेर आगरा फोर्ट इंटरसिटी
3. गाड़ी संख्या 19411/19412 साबरमती- दौलतपुर -साबरमती में आबू रोड- जयपुर- आबूरोड खंड पर यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।
0 टिप्पणियाँ