गंज स्थित होटल रीगल में कालीचरणदास की अध्यक्ष्ता में व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के प्रमाण वितरित
अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संसथापक व महासचिव एवं व्यापारि कऐसोसिएशन गंज के संस्थापक रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया है कि श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के सदस्यों व पदाधिकारियों के द्वारा रविवार 18 सितम्बर को व्यापारिक संगठनो की समस्याओ और उनके समाधान के लिए सायंकाल गंज स्थित होटल रीगल में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल की अध्यक्षता में संरक्षक ओम प्रकाश टांक, संतोष बर्मन, लीलाराम सीरनानी, जोधा टेकचन्दानी, भागचन्द दौलतानी, मानमल गोयल, अध्यक्ष महेन्द्र बंसल एवं अन्य की टीम के नेतृत्व में समस्याओ पर मंथन किया जायेगा।
व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश अगन छबलानी और महासचिव दिनेश कुमार टांक ने बताया कि इस अवसर पर व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के पदाधिकारियों को ऐसोसिएशन द्वारा बनवाये गये प्रमाण पत्र भी महासंघ के पदाधिकारियो के कर कमलो से वितरित किया जायेगे।
0 टिप्पणियाँ