जोधपुर (AJMER MUSKAN)। बसेटा विकास सेवा समिति का 13 वा युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान रविवार को सरदारपुरा पांचवी रोड स्थित दशरथ मल सिंघवी स्मृति सभागार गीता भवन में आयोजित किया गया।
समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप भाटी ने बताया कि सम्मेलन में जोधपुर सहित प्रदेश भर के आए 158 युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया। समिति के सचिव ओमप्रकाश बामणिया ने बताया कि इस समारोह में जिले के 240 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। जिसमें 125 प्रथम श्रेणी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसके अलावा 115 रक्तदाताओं, राजकीय सेवा में नवनियुक्त युवाओं, कोरोना योद्धाओं एवं सेवाभावी महिला शक्ति का सम्मान भी किया गया। वहीं आगामी 5 नवंबर को होने वाले 15 वे सामूहिक विवाह के बैनर का विमोचन अतिथियों के द्वारा किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष कन्हैया लाल चौहान वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल बाणिया, मदन गोपाल वर्मा, दान मल लारा, गिरिराज प्रसाद, हनुमान सांवरिया, भगवानदास सांगोतिया विशिष्ट अतिथि में पधारे थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेमचंद चौहान ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में बाबा रामदेव संस्थान के अध्यक्ष करण सिंह राठौड़ भी थे।
इस समारोह में सुरेश बाणिया, रमेश बाणिया, हरीश राठौड़, अशोक बाडोलिया, अशोक बक्शूजी बाणिया, राकेश तंवर, मनोज दौड़िया, राकेश भाटी, भीम सिंह तंवर, भजन राठौड़, मुकेश तंवर, धनराज लोहिया, प्रकाश चौहान, ओम प्रकाश बाड़ोलिया, राजू सिंह देवातवाल, सोहन राज लोहिया, आनंद राठौड़, अनिल बाणिया, राजेश चौहान, विधिक डागर, चंद्रशेखर भाटी, जितेंद्र बामणिया, हिम्मत तंवर, कमलेश चौहान, रवि कुमार भाटी, धर्मदास राठौड़ आदि समाज बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन खिवराज जांगिड़ ने किया।
0 टिप्पणियाँ