Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज में शिव परिवार के जीर्णोद्वार कार्यक्रम में पूजन आरती

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर व व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के तत्वावधान में       

प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज में शिव परिवार के जीर्णोद्वार कार्यक्रम में पूजन आरती

अजमेर (AJMER MUSKAN) । 
प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर और झूलेलाल मन्दिर में पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर, व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज एवं प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मन्दिर के शिव परिवार की मूर्तियो के जीर्णाद्वार कार्यक्रम में पूजन कार्यक्रम के अवसर पर कार्यक्रम संयोजक ताराचन्द लालवानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार हम अपने स्वंय और परिवार व निवास का साफ साफ का व समय समय पर भोजन एवं स्वच्छ वस्त्र पहनने का ध्यान रखते है उसी प्रकार मन्दिर में देवी देवताओ का भी हमें ध्यान रखना चाहिये।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि मन्दिर के शिव परिवार हेतु मन्दिर के व बाजार के  उपाध्यक्ष ताराचन्द लालवानी के संयोजन में शिव परिवार हेतु पीतल की धातु की विशाल बाउण्ड्री बनवाकर उस पर निरन्तर जलधारा के लिए मेटल के ही धडे की व्यवस्था की गई है। 

इस अवसर पर मन्दिर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, गंज ऐसोसिएशन के महासचिव गोविन्द लालवानी, मन्दिर के कोषाध्यक्ष लक्ष्मणदास दौलतानी, भगवान रूपानी, राधाकिशन दौलतानी, नारू भाई लालवानी, पुखराज जंगम और अन्य के द्वारा पूज्य झूलेलाल साहिब की पवित्र ज्योत प्रज्जवलित करके आरती की गई।पण्डित लक्ष्मीकान्त दीक्षित व पण्डित दामोदर दाधीच की मण्डली के द्वारा पूजन आरती,पंजडे एवं पल्लव प्रार्थना सम्पन्न करवाई गई ।पल्लव प्रार्थना के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ