Ticker

6/recent/ticker-posts

लम्पी स्किन डिजीज : बचाव एवं उपचार के लिए लायंस क्लब आबूरोड द्वारा किया जा रहा है कार्य

लम्पी स्किन डिजीज : बचाव एवं उपचार के लिए लायंस क्लब आबूरोड द्वारा लगातार किया जा रहा है कार्य

अजमेर (AJMER MUSKAN) । 
महामारी लंपी रोग से ग्रस्त और दर्द से करहाते गोवंश जो भीषण रूप से फोड़ों से पीड़ित थी के उपचार के लिए लायंस क्लब आबूरोड द्वारा तत्काल डॉक्टर को बुलाया गया और इंजेक्शन लगवाए गए। उनकी खुराक हेतु आयुर्वेदिक दवाइयों वाले लड्डू बनवाने की व्यवस्था भी की गई है।

इस सेवा कार्य मे क्लब अध्यक्ष लायन सुभाष कुमावत, सेवा भावी लायन प्रफुल भारद्वाज, लायन धर्मेंद्र उम्मठ के साथ साथ समाज सेवी संजीव गर्ग, सचिन भारद्वाज, अलका गर्ग, डॉक्टर प्रकाश चंद्र एवम लायन आशा कुमावत ने सहयोग दिया।

लायंस क्लब आबूरोड आगे भी ऐसे गोवंश रोगियों के उपचार हेतु एक योजना बना रहा हैं ताकि क्लब वॉर लेवल पर इस बीमारी के लिए पशुओं को इलाज मुहाया करा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ