बच्चो ने उत्साह से भाग लिया
अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा राष्ट्रीय हिंदी सप्ताह के तहत मंगलचंद सकलेचा राजकीय उ मा बालिका विद्यालय, मीरशाह अली में शनिवार को चित्रकला एवम निम्बन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
कार्यक्रम संयोजक लायन राजेश जादम ने बताया कि हिंदी भाषा को प्रत्येक क्षेत्र में प्रसारित करने एवम लोगो को जागरूक करने के लिए हिंदी भाषा के लिए विकास की भावना को लोगो मे ओर अधिक बढ़ाने के लिए क्लब द्वारा निबंध, नारा लेखन एवम चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन लायन आभा गांधी ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों में से श्रेष्ठ प्रविष्ठियों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर हिंदी की शिक्षिकाएं संपूर्णा शर्मा एवम मंजू चौधरी का माला पहनाकर स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक्ट चैयरमैन लायन राजेन्द्र गांधी, क्लब् सचिव लायन सुनील शर्मा, लायन आभा गांधी, रामाकंवर वैष्णव, गौस मोहम्मद कुरेशी , अनिल पाराशर सहित शाला स्टाफ उपस्थित थे । अंत मे शाला प्रधानाचार्य मुकेश कुमारी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
ये रहे विजेता :-
निम्बन्ध - प्रथम पायल, द्वितीय निशा, तृतीय दीपक, सांत्वना चंचल एवम दिशा
चित्रकला - प्रथम दिव्यांका, द्वितीय प्रीति, तृतीय पवन, सांत्वना दिशा एवम मोनिका
0 टिप्पणियाँ