Ticker

6/recent/ticker-posts

धर्म मार्ग पर चलने वाले को कभी कोई विपदा महसूस नहीं होती : गीता ज्योति

धर्म मार्ग पर चलने वाले को कभी कोई विपदा महसूस नहीं होती : गीता ज्योति

श्री दशनाम आश्रम में वेदान्त प्रचार मण्डल द्वारा वेदान्त पर आधारित सत्संग प्रवचन 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। धर्म मार्ग पर चलने से कभी भी किसी जीव को विपदा महसूस नही होती है और जीवन में सम भाव रखने वाला कभी विचलित भी नही होता है। उपरोक्त प्रवचन पुष्कर के श्रीदशनाम सन्यास आश्रम में अखिल भारतीय वेदान्त प्रचार मण्डल की सन्त एवं माता ज्ञान ज्योति उदासीन आश्रम की सन्त साध्वी माता गीता ज्योति ने वेदान्त पर और श्रीमद् भगवत गीता पर आधारित अपने सत्संग प्रवचनो के अन्तर्गत कही।

माता गीता ज्योति ने बताया कि कौरवो और पाण्डवो की लडाई के समय अर्जुन युद्व के मैदान में समसत रिश्तेदारो को देखकर युद्ध नहीं लड़ने का मानस बनाने लगा। भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को समझाया कि कर्म भूमि में कर्म करो और यह संसार कर्म भूमि है सबके अपने अपने कर्म का हिसाब होता है। श्री अखिल भारतीय वेदान्त प्रचार मण्डल के मुख्य प्रचारक रमेश लालवानी ने बताया कि माता गीता ज्योति के साथ श्रद्वालुओ ने भी श्रीमद् भगवत गीता के श्लोकों का उच्चारण करके कन्ठस्थ किया। वेदान्त प्रचार मण्डल के हरि प्रसाद शर्मा और रमेश लालवानी ने बताया कि पुष्कर में श्री दशनाम सन्यास आश्रम में प्रतिदिन माता ज्ञान ज्योति उदासीन आश्रम की सन्त साध्वी माता गीता ज्योति के वेदान्त पर आधारित और श्रीमद्भागवत गीता पर आधारित सत्संग प्रवचन दोपहर चार बजे से 5.30 बजे तक आयोजित किये जा रहे है।  

ज्योति मोरवानी, जयश्री, निशा,कन्हैया लाल गंगवानी, महेश वरलानी, माया वरलानी आदि ने पूजन आरती पूजन, पल्लव प्रार्थना, प्रसाद वितरण एवं आरती में सम्मलित होकर लाभ  लेने के पश्चात सत्संग प्रवचनो के कार्यक्रम का समापन किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ