Ticker

6/recent/ticker-posts

मल्टीपल सर्विस एक्टिविटी के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

मल्टीपल सर्विस एक्टिविटी के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा बहुप्रान्तीय कार्यक्रम भुखमरी से आज़ादी के तहत मंगलवार को  वैशालीनगर स्थित बधिर विद्यालय में जरूरतमंदों को भोजन कराया जाएगा । 

लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब इंटरनेशनल के 3233 के मल्टीपल कॉउन्सिल चेयरमैन लायन संजय भंडारी के वन मल्टीपल एक्टिविटी आह्वान पर दुनियाभर में सेवा के अंतर्गत 11 से 25 सितंबर तक भुखमरी से आज़ादी के लिए फ़ूड पैकेट वितरित किये जायेंगे । इसी क्रम में स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन आभा गांधी की ओर से विद्यालय में अध्ययनरत 160 से अधिक बच्चो को मिष्ठान युक्त पोष्टिक भोजन कराया।   

इस अवसर पर विमला गांधी, क्लब अध्यक्ष लायन गजेंद्र पंचोली, सचिव लायन सुनील शर्मा, अनुज गांधी, लायन आभा गांधी, लायन राजेन्द्र गांधी सहित शाला स्टाफ मौजूद था । शाला प्राचार्य संतकुमार सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया । इसी तरह लायंस क्लब अजमेर सिटी द्वारा संभागीय अध्यक्ष लायन कमल शर्मा के सौजन्य से दाहरसेन स्मारक स्थित जय अम्बे वर्द्धाश्रम  में प्रभुजनो को सांयकालीन भोजन कराया गया। इस पुनीत सेवाकार्य में क्लब अध्यक्ष लायन ओ एस माथुर, लायन सम्पत कोठारी, लायन अरुण पोखरना, लायन दीपक गुप्ता, लायन दिलीप मकवाना, लायन मुकेश गर्ग, श्रीमती रत्ना गुप्ता एवं डिंकी शर्मा ने अपनी सेवाएं दीं।

वर्द्धाश्रम व्यवस्थापक ने सभी का आभार व्यक्त किया। लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा कोटड़ा स्थित अपनाघर मूक बधिर विद्यालय में अध्ययनरत 100 से अधिक बच्चो का भोजन लायन अनुपम गोयल के सहयोग से कराया गया । इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल लायन सतीश बंसल , क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन वी के पाठक, क्लब अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला सचिव प्रदीप बंसल , लायन सोमरत्न आर्य , लायन राकेश वर्मा, लायन रोहिताश्व रणवा, लायन नीलू टाक सहित अन्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ