Ticker

6/recent/ticker-posts

जेएलएन चिकित्सालय : यूरोलॉजी शिविर 7 अक्टूबर से, अमेरिका के विशेषज्ञ करेंगे जटिल ऑपरेशन

जेएलएन चिकित्सालय : यूरोलॉजी शिविर 7 अक्टूबर से, अमेरिका के विशेषज्ञ करेंगे जटिल ऑपरेशन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जेएलएन चिकित्सालय के यूरोलॉजी विभाग में आगामी 7 अक्टूबर से 8 दिवसीय यूरोलॉजी शिविर का आयोजन होगा। इसमें अमेरिका के विशेषज्ञ मूत्र संस्थान से सम्बन्धित जटिल ऑपरेशन करेंगे।

जेएलएन चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. नीरज गुप्ता ने बताया कि संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय की ओर से यूरोलॉजी विभाग में 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक 8 दिवसीय यूरोलॉजी शिविर का आयोजन होने जा रहा है। परम श्रद्धेय स्वामी हिरदाराम एवं श्रद्धेय सिद्ध भाउ की प्रेरणा एवं जीव सेवा समिति अजमेर के सहयोग से आयोजित होने वाले इस यूरोलोजी शिविर में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के डॉ. रोहित अजमेरा 7 अक्टूबर को यूरोलोजी विभाग में रोगियों की जांच करेंगे।इसमें ऑपरेशन योग्य रोगियों का चयन किया जाएगा । इन भर्ती रोगियों की समस्त जांचे आवश्यकतानुसार चिकित्सक के निर्देशानुसार की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस शिविर में अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध यूरोलोजिस्ट डॉ. गोपाल बदलानी एवं स्थानीय यूरोलोजिस्ट डॉ. रोहित अजमेरा रोगियों के जटिलतम ऑपरेशन्स करेंगे । उन्होंने सभी बीपीएल कार्डधारियों, वरिष्ठ नागरिकाें, विकलांग, चिरंजीवी कार्ड एवं जनाधार कार्ड तथा राज्य सरकार पेंशनर्स आदि से आग्रह किया है कि वे अपने साथ उचित दस्तावेज तथा डायरी साथ लेकर आएं। इससेउन्हें सभी सुविधायें निःशुल्क उपलब्ध कराई जा सकेगी।

उन्होंने बताया कि महिलाओं की स्ट्रेस इकांटीनेंस (अर्थात जिन महिलाओं का पेशाब उठने, बैठने, जोर लगाने, खांसने आदि में बह जाता है) पेशाब धीरे आना, बार-बार आना, जलन होना, पथरी इत्यादि के निःशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे। इसी प्रकार पुरूषों की स्ट्रक्चर यूरेथ्रा, बुढ़ापे में प्रोस्टेट का बढ़ना, बार-बार पेशाब आना, पेशाब आना, पेशाब लगातार बहते रहना, पेशाब में जलन, पेशाब रूकना, पथरी इत्यादि के निःशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे।

जीव सेवा समिति के सचिव जगदीश वच्छानी ने बताया कि विगत 26 वर्ष से लगातार यूरोलोजी शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इसका उद्देश्य जरूरतमंद रोगियो का लाभान्वित किया जाना है। श्री जगदीश वच्छानी ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के द्वारा यह 29वां यूरोलोजी शिविर जीव सेवा समिति के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इसका प्रचार प्रसार अजमेर शहर के आसपास ग्रामीण अंचल में भी किया जा रहा है। शिविर के दौरान रोगियों को समस्त व्यवस्थायें, सोनोग्राफी, एक्सरे, ईसीजी, खून पेशाब सहित समस्त जांच, दवा, ऑपरेशन, भोजन आदि निःशुल्क जीव सेवा समिति के द्वारा मुहैय्या कराये जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ