Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर दरगाह जाने वाले धानमंडी, देहली गेट, पीर मिठा गली ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात को क्या पुलिस-प्रशासन के पास समाधान नहीं ?

अजमेर दरगाह जाने वाले धानमंडी, देहली गेट, पीर मिठा गली ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात को क्या पुलिस-प्रशासन के पास समाधान नहीं ?

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर दरगाह जाने वाले मुख्य मार्ग धानमंडी, देहली गेट, पीर मिठा गली में ट्रैफिक जाम का बड़ा संकट है। हर दिन दरगाह आने वाले जायरीन, यहां निवास करने वाले लोग और दुकानदार ट्रैफिक जाम से जूझते रहते। मगर जाम से निजात दिलाने की दिशा में पुलिस व प्रशासन के पास कोई रणनीति नहीं दिख रही। नतीजा जाम से लोग परेशान रहते है। हालांकि वीआईपी और अधिकारियों का काफिला जाम में नहीं फंसता। क्योंकि गाड़ी पर सवार अत्याधुनिक हथियार से लैस जवान जाम को छुड़ाकर काफिले को निकाल लेते हैं। इसके बाद फिर वहीं समस्या में लोग पूरे दिन झेलते रहते हैं। बता दें कि भीषण ट्रैफिक जाम की समस्या हर दिन बन रही है। धानमंडी, देहली गेट, 10 से 12 फुट चौड़ी पीर मिठा गली समेत दरगाह जाने वाले मार्गों पर देर शाम तक ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रही है।
अजमेर दरगाह जाने वाले धानमंडी, देहली गेट, पीर मिठा गली ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात को क्या पुलिस-प्रशासन के पास समाधान नहीं ?
धानमंडी चौक पर जवान तैनात हैं

धानमंडी चौक पर जवान तैनात हैं। मगर ये जवान अपनी डयूटी की खानापूर्ति करने में लगे रहते हैं। कई पोस्टो से गायब होकर दूसरे काम में जवानों की ज्यादा रुचि रहती है। नतीजा तीन पहिया वाहन ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाकर एक तरफा यातायत की परवाह किये बगैर निकल जाते हैं। हालांकि नाम के लिए कुछ वाहनों को चालान काटकर उसके आर में जेब गर्म करने का भी यातायात में खेल चलते रहता है। हर दिन दरगाह आने वाले जायरीनों की भीड़ बाजार में रहती है। मगर खरीदारी करने के दौरान जाम में फंसे लोग यहां के सिस्टम को कोसते रहते हैं। कहते हैं कि यहां की प्रशासन व पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है। मगर कोई सुनने वाला ही नहीं है।
एक तरफा यातायात के लिए प्रमाण
यह व्यवस्था है एक तरफा यातायात की

पूरी खबर के लिए लिंक पर क्लिक करें

बड़े विवाद का कारण बन सकती है धानमंडी दिल्ली गेट पर ट्रैफिक समस्या?https://www.ajmermuskan.page/2022/09/Traffic-problem-at-dhan-Mandi-Delhi-Gate-can-cause-big-controversy.html


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
सर इस परेशानी से सभी लोग बहुत परेशान है लेकिन कोई भी व्यक्ति इस परेशानी को हल करने की कोशिश नही कर रहा है और इसी बात का फायदा ये प्रशासन उठा रही है,
जनता रो रही है प्रशासन सो रही है
Good job sir