अजमेर (AJMER MUSKAN)। विश्व विख्यात ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह जाने वाले दिल्ली गेट धानमंडी, पीर मिठा गली में ट्रैफिक समस्या सबसे विकराल बन चुकी है। ट्रैफिक समस्या को लेकर सोमवार को धानमंडी देहली गेट व्यापार संघ के पदाधिकारि गंज थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह और यातायात उप अधीक्षक शमशेर खान से मिले।
धानमंडी देहली गेट व्यापार संघ के अध्यक्ष तुलसी लालवानी ने बताया कि हालात यह बने हुए है कि गंज से लेकर धानमंडी तक बिना जाम में फंसे आप गुजर ही नहीं सकते।
उपाध्यक्ष प्रकाश छबलानी ने बताया कि पीर मिठा गली जिसकी चौड़ाई लगभग 10 से 12 फिट है इस गली के सबसे बुरे हालत हैं। प्रशासन के आदेशानुसार इस गली को वनवे बना दिया गया है। यानी एकतरफा यातायात पर दिन में कई बार दोनों तरफ से वाहन गली में दाखिल होते हुए आम तौर पर देखने के लिए मिलेंगे।
उपाध्यक्ष रमेश टिलवानी बताया कि सवारी वाहन चालक क्षमता से अधिक सवारियां बिठाने व तेज गति से वाहन दौड़ते है । चालक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में तेज गति से वाहनों को दौड़ाने से हादसों को निमंत्रण देते हैं।
मीडिया प्रभारी हरीश राजानी बताया कि वाहन चालक अधिक सवारियां बिठाने के चक्कर में अपने वाहनों को उनकी दुकानों के आगे खड़ा कर देते है तथा वाहनों को हटाने के लिए कहा जाता है तो वह लड़ाई-झगड़े को तैयार हो जाते हैं। छोटे-मोटे लड़ाई झगड़े किसी दिन बड़े विवाद का कारण बन सकते हैं।
कोषाध्यक्ष राजेश खंडेलवाल ने बताया कि अभी दरगाह बाज़ार में देश विदेश से काफी संख्या में जायरीन की आ रहे है। जाम के कारण अजमेर की छवि धूमिल हो रही है। इस समस्या को मध्य नजर रखते हुए। अजमेर यातायात उप अधीक्षक एवं गंज थाना प्रभारी से धानमंडी दिल्ली गेट व्यापार संघ ने आवश्यक कार्यवाही करने की मांग करी। ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष तुलसी लालवानी, रमेश टिलवानी, राजेश खण्डेलवाल, प्रकाश छबलानी, हरीश राजानी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ