Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यापारी वर्ग का व्यवहार नम्रतापूर्ण एवं सदभाव वाला होता है : घनश्याम पंचोली

व्यापारी वर्ग का व्यवहार नम्रतापूर्ण एवं सदभाव वाला होता है : घनश्याम पंचोली

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रामनगर व्यापारिक ऐसोसिएशन के व्यापारियों के द्वारा श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों के अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यापारिक महासंघ के उपाध्यक्ष एवं रामनगर व्यापारिक संघ के अध्यक्ष घनश्याम पंचोली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि व्यापारी वर्ग हमेशा ही नम्रतापूर्ण और सदभावपूर्ण व्यवहार करता है।

महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल ने कहा कि श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ हमेशा ही व्यापारियों के हितो के कार्य करने के लिए तत्पर है। महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ से सम्बंधित बाजार रामनगर व्यापारिक संघ के द्वारा वर्तमान अध्यक्ष घनश्याम पंचोली के अध्यक्ष रहते पिछले वर्षाे में व्यापारियों के हितो के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्य करने, व्यापारियों की गोठ करवाने आपसी सद्भावना बढ़ाने और उनके मनोरंजन हेतु भी अनेक आयोजन करने की जानकारी दी।

उपाध्यक्ष गोपाल साहू ने पिछले लगभग छः साल से ऐसेासिएशन के गतिविधियो में शिथिलता की जिम्मेदारी पदाधिकारियों की व स्वंय की बताई। महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, महासचिव रमेश लालवानी, जशन वरलानी, किशोर टेकवानी, घनश्याम पंचोली, सुरेश तम्बोली पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर और साफा पहनाकर राजीव कच्छावा, मनोज सेन, बेबू सिन्धी, कमल वर्मा, रामनिवास, शंकर लाल उबाणा, इंदरसिंह, मुकुट बिहारी मंत्री, माधू सिंधी, मोहन पंचोली आदि ने ढोल ढमाको के साथ अभिनन्दन किया। राधे राधे मोबाईल के प्रोप्राईटर को ऐसोसिएशन के सदस्यों को वाॅटस अप ग्रुप बनाकर उसमें जोड़कर संवाद करने के लिए जिम्मेदारी प्रदान की गई। ऐसोसिएशन की ओर से आगामी नव रात्रि के कार्यक्रम का आयोजन करने और नवरात्रि के दौरान ही ऐसोसिएशन के श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के नेतृत्व में चुनाव करवाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। कार्यक्रम का संचालन रमेश लालवानी ने किया और धन्यवाद गोपाल साहू ने ज्ञापित किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ