Ticker

6/recent/ticker-posts

तेजाजी महाराज का मेला 4 सितम्बर से

तेजाजी महाराज का मेला 4 सितम्बर से

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रविवार 4 सितम्बर से ब्यावर के प्रसिद्ध वीर तेजाजी महाराज मेले का आयोजन मंंगलार 6 तक होगा।

नगर परिषद के आयुक्त ने बताया कि ब्यावर का प्रसिद्ध वीर तेजाजी महाराज का मेला तेेेेजा चौक सुभाष उद्यान पर 4 से 6 सितम्बर तक भरेगा। इससे पूर्व 3 से आरम्भ हुआ सेंदरिया में मेला 4 सितम्बर को भी भरेगा। तेजा मेले के लिए नगर परिषद द्वारा समस्त व्यवस्थाएं अंजाम दी जा रही है। राठी पैवेलियन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। दंगल कुश्ती प्रतियोगिता 4 सितम्बर को होगी। खेलकूद, रस्साकस्सी, वॉलीबॉल एवं कब्बड्डी की प्रतियोगिताएं  4 तथा 5 सितम्बर को की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ