Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षक समाज व देश की प्रगति का आधार : नाहर

शिक्षक समाज व देश की प्रगति का आधार : नाहर

उदयपुर (AJMER MUSKAN)।
लायन्स क्लब उदयपुर एलिट द्वारा सोफ़िया उच्च माध्यमिक विद्यालय, दक्षिणी सुंदरवास में  आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। 

शिक्षक समाज व देश की प्रगति का आधार : नाहर

लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक्ट चैयरमैन लायन राजेन्द्र गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अमित खंडेलवाल थे। मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व प्रान्तपाल लायन अनिल नाहर ने अपने सारगर्भित उदबोधन में शिक्षको को समाज व देश की प्रगति का सूत्रधार बताते हुए विद्यार्थियों में सामाजिक संस्कार व इंसानियत को बढ़ावा देने की बात पर जोर दिया तथा विश्व स्तर पर लायन्स द्वारा की जा रही महत्वपूर्ण सेवाओं को उल्लेखित किया । क्लब अध्यक्ष लायन वंदना शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम में एरिया सेक्रेटरी व क्षेत्रीय अध्यक्ष नितिन शुक्ला भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सम्मान की प्रक्रिया संस्थापक सदस्य लायन विष्णु सुहलका ने तथा कार्यक्रम का संचालन उमेश मेनारिया ने किया।

कार्यक्रम संयोजक पूर्व अध्यक्ष लायन पंकज भारद्वाज ने बताया कि समारोह में 28 प्रतिभावान शिक्षकों को शिक्षा गौरव अलंकरण,श्रीफल, शॉल, पेन व उपरणा ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया । 

समारोह में क्लब सचिव लायन मनीष बंसल, कोषाध्यक्ष  लायन राज कुमारी खाब्या  के साथ पुर्व अध्यक्ष लायन अशोक चौधरी, लायन अविनाश चौहान,  लायन रीता भारद्वाज, ललित खाब्या, शरद जैन, संदीप गोयल, कुसुम गोयल, ज्योति प्रकाश, रेणु कुमावत, गौरव खाब्या, रजनीश चित्तौड़ा, प्रियंका चित्तौड़ा, आशीष नागोरी सहित गण्यमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ