Ticker

6/recent/ticker-posts

लम्पी डिजीज को लेकर बरतें विशेष सतर्कता : कलेक्टर

मृत पशुओं का हो उचित निस्तारण, ठीक हुए पशुओं को भेजें गौशाला

लम्पी डिजीज को लेकर बरतें विशेष सतर्कता : कलेक्टर

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिला कलेक्टर अंशदीप ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को लम्पी डिजीज बीमारी के उपचार एवं रोकथाम के लिए विशेष प्रयास करने एवं गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लम्पी डिजीज नियंत्रण के लिए आइसोलेशन सेन्टर के जरिए कार्य किया जाए। मृत पशुओं का उचित निस्तारण किया जाए। बीमारी से ठीक हुए पशुओं को भी गौशालाओं में भेजने के प्रयास किए जाए।

जिला कलेक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए लम्पी डिजीज नियंत्रण संबंधी बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि  लम्पी स्किन डिजीज के उपचार एवं रोकथाम के संबंध में उपखण्ड स्तर पर गंभीरता से कार्यवाही की जाए। उपखण्ड क्षेत्र स्तरीय नियंत्रण कक्ष के जरिए उचित कार्यवाही की जाए। उपखण्ड कार्यालय, पशुपालन विभाग के द्वारा तथा नगरीय निकाय कांजी हाऊस में स्थापित कन्ट्रोल रूम के नम्बर एवं नियुक्त कार्मिकों के नाम तथा कार्मिकों के मोबाईल नम्बर सभी को उपलब्ध कराएं। नियंत्रण कक्षों की नियमित रूप से समीक्षा की जाए। गौशाला परिसर तथा क्षेत्र में रोग से प्रभावित होकर मृत हुए गौवंश का गोपालन विभाग की एडवाईजरी के अनुसार निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करे ताकि रोग का फैलाव रोका जा सके।

उन्होने बताया कि उपखण्ड अधिकारी लम्पी स्किन डिजीज के संक्रमण का कारण, रोग के लक्षण, रोकथाम एवं उपचार के संबंध में जानकारी का प्रचार-प्रसार करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की कार्यवाही की जाए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन कैलाश चंद्र शर्मा, शहर भावना गर्ग, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रफुल्ल माथुर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ