Ticker

6/recent/ticker-posts

उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 18 को

उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 18 को

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिले में 18 सितम्बर को उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान आयोजित किया जाएगा। पोलियो वायरस का केस नहीं पाये जाने के कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा भारत को 27 मार्च 2014 को पोलियो मुक्त घोषित किया जा चुका है, किन्तु वैश्विक स्तर पर सीमावृति पडोसी देशो में पोलियो वाईरस का सक्रमण अभी भी जारी है। उक्त परिस्थितियो को ध्यान में रखते हुए जिले में 18 सितम्बर को उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो (एसएनआईडी) टीकाकरण दिवस आयोजित किया जा रहा है। अभियान की तीन दिवसीय गतिविधियो में प्रथम दिन बूथो पर एवं द्वितीय व तृतीय दिवस गठित टीमो द्वारा घर-घर भ्रमण कर पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। अजमेर जिले के 0-5 वर्ष के अनुमानित 461853 बच्चों को बाई वेलेन्ट ऑरल पोलियो की दो बून्द पिलाकर प्रतिरक्षित किया जाने का लक्ष्य है।

अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले में माईंकिंग द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा कर स्वयं सेवी संस्थानों और नसिर्ंग कॉलेज व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सहयोग से अभियान के प्रथम दिवस 18 सितम्बर को बूथ पर दवा पिलाने कि गतिविधिया प्रारम्भ की जाएगी। इसमें अजमेर जिले में 2172 बूथों पर नियुक्त 6616 वैक्सीनेटर्स एवं 264 ट्राजिट टीमो में नियुक्त 528 वैक्सीनेटर्स एवं 105 मोबाईल टीमों में नियुक्त 210 वैक्सीनेटरो एवं इन वैक्सीनेटरों की सुपरविजन के लिए 1043 सुपरवाईजन नियुक्त किए गए है। शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयो में 17 सितम्बर 2022 को प्रातः अपने-अपने क्षेत्र में जन-जागरूकता के उद्देश्य से विद्यार्थियों द्वारा रैली निकालकर प्रचार-प्रसार किया जाएगा

जिला कलेक्टर अंश दीप द्वारा शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील में स्थापित पल्स पोलियो बूथ पर 0-5 वर्ष के आयु के बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। डॉ. अनुज पिंगोलिया, मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी एवं डॉ. शिन्दे स्वाती जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के सभी अभिभावको से निवेदन किया है कि वे अपने 0-5 वर्ष तक के बच्चो को 18 सितम्बर 2022 को पल्स पोलियो बूथो पर लाकर पल्स पोलियो की खुराक अवश्य पिलवाकर प्रतिरक्षित कराएं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ