अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री ट्रेड सेन्टर (पुराना श्री टाकिज) अहाता मोहल्ला अजमेर के व्यापारियों की सोमवार 5 सितंबर को बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी व्यापारियों की सर्वसम्मति से एसोसिएशन के पदाधिकारी नियुक्त किये गये। समस्त व्यापारियों की सर्वसम्मति से अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, उपाध्यक्ष गिरीश आचार्य, सचिव तीर्थ विजारिया तथा कोषाध्यक्ष अनिल तुन्दवाल को नियुक्त किया गया तथा गजेन्द्र पाण्डया, दिलीप हरजीमालानी, संजय नाथानी, आशुतोष खण्डेलवाल, आंसूदो बसनदानी, सुनिल पंवार, महेन्द्र दायमा, सुनिल गुलकठवानी, मनीष कुमार खण्डेलवाल, के केवलानी, अविनाश माहेश्वरी, शुभम जैन, ओमघ्रकाश सांखला, आत्माराम सत्यपाल, लक्ष्मण कोठाई, राधेश्याम मेघानी, अशोक चन्दीरानी, मनोज लालवानी को सदस्य मनोनीत किया गया। इस अवसर पर श्री ट्रेड व्यापारिक एसोसिएशन के बैनर का विमोचन किया गया।
0 टिप्पणियाँ