Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : संजय मार्केट व्यापारियों ने बाजार बन्द कर ठेले वालो के विरोध में किया प्रदर्शन

संजय मार्केट व्यापारियों ने बाजार बन्द कर ठेले वालो के विरोध में किया प्रदर्शन

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के नेतृत्व में धरना देकर किया पड़ाव में प्रदर्शन 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। संजय मार्केट यूथ विंग पड़ाव के व्यापारियों द्वारा गुरुवार सुबह से अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बन्द करके अजमेर जिला प्रशासन, नगर निगम अजमेर, यातायात पुलिस प्रबंधन के विरुद्ध नारे लगाकर दुकानदारो की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिये जाने का आरोप लगाते हुए श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल एवं महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी विरोध प्रदर्शन किया गया।

महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल ने इस अवसर पर कहा कि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किये जाने पर भूख हड़ताल की जायेगी। महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि सजय बाजार के व्यापारियों के साथ ठेले वालो द्वारा गाली गलौच, दुकानो के आगे ठेले खड़े कर देना, अभद्र व्यवहार करना, महिला ग्राहको के सामने गाली गलौच, खनाबदोशो की समस्या, रसाला बावडी में मन्दिर व मस्जिद एवं आदर्श विद्यालय कुछ ही दूरी के बावजूद शराब का ठेका चालू करवाने के जिला प्रशासन के निर्णय के विरुद्ध, शराब के ठेके के ग्राहको द्वारा नशे में व्यापारियो को परेशान करने की समस्या, दुकानदारो के वाहन यातायात पुलिस द्वारा सही पार्किंग नहीं होने के कारण वाहन में भरकर ले जाने सहित अन्य समस्याओ के सम्बंध में अलग अलग विभागो को अनेक बार ज्ञापन देने के बावजूद कोई कार्यवाही नही किये जाने के विरुद्ध आधा दिन दुकाने बन्द करके विरोध प्रदर्शन किया गया।

अध्यक्ष मितेश निचानी ने इस अवसर पर बताया कि क्षेत्र में समय पर साफ सफाई नहीं होने, ठेले वालो की नियमित समस्या के समाधान नहीं किये जाने के विरोध में धरना देकर और विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर महासंघ के सचिव किशोर टेकवानी, उपाध्यक्ष सुरेश तम्बोली, मितेश निचानी, हरीश अगनानी, हरीश वतवानी, संयोजक दिव्यांश आलवानी, जितेन्द्र आलवानी, दौलतराम लख्यानी, भारत तोलानी, राजकुमार पिंजलानी, सन्नी अगनानी, धनराज, चन्द्र लखीसरानी, सन्नी अगनानी वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं करने के विरोध में सजंय मार्केट पड़ाव में धरना देकर एवं विरोध प्रदर्शन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ