Ticker

6/recent/ticker-posts

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल 2022 जिला स्तरीय प्रतियोगिता 22 से 25 तक, तैयारी बैठक आयोजित

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल 2022 जिला स्तरीय प्रतियोगिता 22 से 25 तक, तैयारी बैठक आयोजित

सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्टेडियम में होगा खेलों का आयोजन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।  राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल 2022 की ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन संबंधी तैयारी बैठक का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में किया गया। प्रतियोगिता 22 से 25 सितम्बर तक होगी।

जिला कलेक्टर अंश दीप ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्टेडियम में 22 सितम्बर गुरूवार को होगा। प्रतियोगिताएं 25 सितम्बर तक चलेगी। प्रतियोगिताओं के लिए सभी विभाग अपनी-अपनी व्यवस्थाएं समय पर  सुनिश्चित करेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में 11 ब्लॉकों की टीमें हिस्सा लेगी। सभी खेलों में 1238 प्रतिभागी भाग लेगें।

उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे प्रतिभागियों कोे प्रोत्साहित करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था की जाएगी। सभी पंचायत समितियों को  अपने-अपने झंडे पर पंचायत समिति का नाम लिखना होगा। क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्टेडियम व डीएवी कॉलेज के ग्राउण्ड में किया जाएगा। प्रतिभागियों के लिए खाने की गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। प्रतियोगिता स्थल पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमन्त स्वरूप माथुर ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल एक ऎतिहासिक कार्यक्रम हैं। हम सभी को मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाना है। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में सभी माकूल व्यवस्था की जाएगी। सभी टीमों सें संबंधी जन प्रतिनिधियों को निमंत्रण कार्ड भेजे जाएंगे। ये जन प्रतिनिधि प्रतिभागियों के साथ खेल मैदान में पहुंचकर उनका हौंसला बढ़ाएंगे। प्रतियोगिता स्थल पर सेल्फी पॉइंट भी लगाया जाएगा। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करेगी। बैठक में जिला खेल अधिकारी ओमप्रकाश बारिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ