Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे महिला कल्याण संगठन : निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन

रेलवे महिला कल्याण संगठन : निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन, अजमेर  के तत्वाधान में 18 सितंबर को निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रेल कर्मचारियों के  6  से 15 वर्ष तक के कुल 86 बच्चों ने भाग लिया । 

बच्चों की इस प्रतियोगिता में आयु के आधार पर तीन ग्रुप बनाये गये । प्रथम ग्रुप में 6 से 9 वर्ष, द्वितीय ग्रुप में 9 से 12 वर्ष  व तृतीय ग्रुप में 12  से 15 वर्ष तक के बच्चों ने  भाग लिया। अलग- अलग ग्रुप के बच्चों को अलग-अलग विषयों पर निबंध लिखने के लिए दिया गया ।

उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल की अध्यक्षा रजनी परसुरामका के अनुसार निबंध प्रतियोगिता आज प्रातः 10:30 बजे से 12:30 बजे तक कचहरी रोड महाराष्ट्र मंडल के सामने स्थित अधिकारी क्लब अजमेर के अलावा आबूरोड, भीलवाड़ा, मारवाड़ जं तथा उदयपुर में आयोजित की गई। 

आज बच्चों को निबंध प्रतियोगिता हेतु दिये गये विषय इस प्रकार थे :-

प्रथम ग्रुप में  6  से 9 वर्ष     

बरसात का दिन अथवा मां के द्वारा बनाया गया आपका प्रिय भोजन अथवा छुट्टी के दिन आप क्या करते हो ?

द्वितीय ग्रुप में 9 से 12  वर्ष 

आजादी का अमृत महोत्सव अथवा आपका प्रिय व्यक्ति /व्यक्तित्व  अथवा आपने संपूर्ण लॉकडाउन के समय विद्यालय बंद होने पर क्या किया 

तृतीय ग्रुप में 12  से 15  वर्ष 

मोबाइल फोन के फायदे व नुकसान अथवा जीवन में शारीरिक स्वास्थ्य और योग का महत्व अथवा कॉमनवेल्थ खेल 2022 में भारत की उपलब्धियां

इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल की अध्यक्षा रजनी परसुरामका के अतिरिक्त सचिव ज्योति सिंह, कोषाध्यक्ष वल्सल मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ