Ticker

6/recent/ticker-posts

प्लास्टिक मुक्त अजमेर के तहत कार्यक्रम आयोजित

प्लास्टिक मुक्त अजमेर के तहत कार्यक्रम आयोजित

रोजमर्रा में प्लास्टिक उपयोग कम हो

पर्यावरण सरंक्षण में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण

अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा प्लास्टिक मुक्त अजमेर के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया । 

लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे एवम स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन लायन आभा गांधी ने कपड़े के थैले वितरण किये । इस अवसर पर लायन दवे ने कहा कि महिलाएं चाहे तो प्लास्टिक मुक्त अजमेर में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है । प्लास्टिक बहिष्कार की घर से ही शुरुआत कर परिवार के दूसरे सदस्यों को प्रेरित कर सकती है । लायन आभा गांधी ने कहा कि पर्यावरण के लिए प्लास्टिक बहुत हानिकारक है । देर सवेर इसके अंजाम हमे व आने वाली पीढ़ी को भुगतने पड़ेंगे । रोजमर्रा के उपयोग में हम प्लास्टिक का प्रयोग कम कर पर्यावरण सरंक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है । क्लब सचिव लायन अमिता शर्मा ने बताया कि ये कपड़े के थैले लायन कला चौहान ने बनवाये एवम वितरण के लिए सौपे । क्लब अध्यक्ष लायन नयना सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया । 

इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अंशु बंसल, कोषाध्यक्ष लायन प्रतिभा बिस्वा, लायन अभिलाषा विश्नोई, लायन सुनीता शर्मा, लायन शैलेश बंसल सहित अन्य मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ