सुरक्षा छतरी का सरंक्षण जरूरी
अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा मीरशाली स्थित मंगलचंद सकलेचा राजकीय उ मा विद्यालय में ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस मनाया गया ।
लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि ओजोन परत जो कि एक तरह से पृथ्वी की सुरक्षा छतरी है, ऑक्सीजन के तीन परमाणुओं से मिलकर बनने वाली गैस है और ये पृथ्वी के वायुमंडल की एक परत है, जो सूर्य से आने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों से हमें बचाने का काम करती है।
स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत की डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन लायन आभा गांधी ने कहा कि घर पर एसी और फ्रिज का इस्तेमाल से गैस निकलती है वो ओजोन परत को नुकसान पहुंचाती है। वहीं, प्राकृतिक कारकों में सौर क्रिया, वायुमंडलीय संरचरण, पृथ्वी के रचनात्मक प्लेट किनारों से निकलने वाली गैस, नाइट्रस ऑक्साइड, प्राकृतिक क्लोरीन और केंद्रीय ज्वालामुखी उद्गार से निकलने वाली गैसों से भी ओजोन परत को नुकसान पहुंचता है।
शाला के विज्ञान के व्याख्याता गौस मोहम्मद कुरेशी ने भी अपने विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर क्लब सचिव लायन सुनील शर्मा, अनिल पाराशर, मंजू चौधरी, रामकंवर सहित अन्य उपस्थित थे । शाला प्राचार्य मुकेश कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
0 टिप्पणियाँ