Ticker

6/recent/ticker-posts

पोर्ट्रेचर ऑफ अजमेर कला प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय संग्रहालय में 27 से 29 तक

पोर्ट्रेचर ऑफ अजमेर कला प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय संग्रहालय में 27 से 29 तक

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग अजमेर वृत्त, पृथ्वीराज फाउंडेशन और आकार आर्ट ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में पोर्ट्रेचर ऑफ अजमेर कला प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय संग्रहालय अजमेर में 27 से 29 सितंबर तक किया जाएगा।
पोर्ट्रेचर ऑफ अजमेर कला प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय संग्रहालय में 27 से 29 तक

संग्रहालय की संग्रहाध्यक्ष रूमा आजम ने बताया कि इस प्रदर्शनी में आकार आर्ट ग्रुप के कलाकारों एवं राजस्थान के जलरंग के प्रसिद्ध चित्रकारों द्वारा मॉनसून के दौरान फोटोग्राफर दीपक शर्मा के छायाचित्रों के माध्यम से वाटर कलर में बनाए गए अजमेर के पुरा एवं पर्यटन स्थलों के चित्रों को प्रदर्शित किया जाएगा जोकि दर्शकों के लिए एक सुनहरा अवसर साबित होगा।

पोर्ट्रेचर ऑफ अजमेर कला प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय संग्रहालय में 27 से 29 तक

पृथ्वीराज फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ पूनम पांडे के अनुसार इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में कलाविद श्री राम जैसवाल, अशोक हाजरा, डा. अनुपम भटनागर, प्रहलाद शर्मा, लक्ष्यपाल सिंह राठौड़, सचिन साखलकर, संजय सेठी, पायक जी, आलोक शर्मा, लता शर्मा, प्रजेष्ठ नागोरा, कौशिक कुंडू, अनिल मोहनपुरिया, अरिजीत राय, दयाराम, महेश कुमावत, के जी कदम, राकेश कुमावत, बिरदी चंद, मुकेश कुमावत, मदन राजोरिया, देवेंद्र खारोल, बनवारी ओझा, मनोज प्रजापत, विक्रम सिंगोदिया, पुष्पकांत मिश्रा, विशन लाल, व अरिहंत जैन के द्वारा बनाए गए चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे।

पोर्ट्रेचर ऑफ अजमेर कला प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय संग्रहालय में 27 से 29 तक

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ