Ticker

6/recent/ticker-posts

धानमंडी, देहली गेट व पीर मिठा गली ट्रैफिक समस्या को लेकर पुलिस अधिकारियों ने किया दौरा

धानमंडी, देहली गेट व पीर मिठा गली ट्रैफिक समस्या को लेकर पुलिस अधिकारियों ने किया दौरा

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
दरगाह जाने वाले मार्ग देहली गेट, धानमंडी, पीर मिठा गली में लगातार बढ़ती यातायात समस्या से निपटने के लिए गंज थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह व उप अधीक्षक यातायात शमशेर खान सड़कों पर उतरे और स्थिति का जायजा लिया। दरअसल देहली गेट, धानमंडी, पीर मिठा गली में पिछले कुछ समय से यातायात की समस्या काफी अधिक बढ़ गई है । ऐसे में अधिकारियों ने दौरा कर देहली गेट और पीर मिठा गली में वनवे की व्यवस्था का वाहन चालकों से सख्ती से पालन करवाने के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। 

धानमंडी, देहली गेट व पीर मिठा गली ट्रैफिक समस्या को लेकर पुलिस अधिकारियों ने किया दौरा

इस दौरान हेड कॉन्स्टेबल इकबाल खान, हेड कांस्टेबल सीताराम, हेड कॉन्स्टेबल रंजीत गुर्जर, कॉन्स्टेबल पंकज, कॉन्स्टेबल कौशल सिंह, धानमंडी देहली गेट व्यापार संघ अध्यक्ष तुलसी लालवानी, महासचिव भगवानदास झमनानी, उपाध्यक्ष रमेश टिलवानी, कोषाध्यक्ष राजेश खंडेलवाल, वरिष्ठ सलाहकार मोहनदास सोनी, परमजीत सिंह छाबड़ा के सहित बाजार के पदाधिकारी मौजूद रहे।

संबंधित खबरें पढ़ें :-

ट्रैफिक समस्या : गंज थाना प्रभारी और उप अधीक्षक यातायात को व्यापारि संघ ने सौंपा ज्ञापन
https://www.ajmermuskan.page/2022/09/The-trade-union-submitted-a-memorandum-to-Ganj-police-station-in-charge-and-deputy-superintendent-traffi.html

अजमेर दरगाह जाने वाले धानमंडी, देहली गेट, पीर मिठा गली ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात को क्या पुलिस-प्रशासन के पास समाधान नहीं ?
https://www.ajmermuskan.page/2022/09/Traffic-problem-on-the-route-to-Ajmer-Dargah.html

बड़े विवाद का कारण बन सकती है धानमंडी दिल्ली गेट पर ट्रैफिक समस्या?
https://www.ajmermuskan.page/2022/09/Traffic-problem-at-dhan-Mandi-Delhi-Gate-can-cause-big-controversy.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ