Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के नवगठित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ प्रमाण वितरित किये

व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के नवगठित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ प्रमाण वितरित किये

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के पदाधिकारियों को उने पद एवं गोपनीयता की शपथ कार्यक्रम के अवसर पर गंज स्थित होटल रीगल में गंज के अध्यक्ष मानमल गोयल ने कहा कि हम सब व्यापारी गण श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के साथ मिलकर गौ धन की समस्याओं के समाधान के लिए सामूहिक प्रयास एवं आर्थिक सहयोग करके सहयोग करेंगे।

व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के नवगठित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ प्रमाण वितरित किये

गंज के कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश अगन छबलानी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमेलश हेमनानी ने कहा कि गौ माता की सुरक्षा को राष्ट्र स्तर पर उठवाकर हम समस्त देशवासियों को गौ धन की रक्षा करने में सहयोग करना होगा। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल व महासंघ के व गंज ऐसोसिएशन के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने गंज की नवगठित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई एवं पदाधिकारियों को पद के एवं सदस्रूता के प्रमाण पत्र वितरित किये।

नव गठित कार्यकारिणी में मुख्य संरक्षक रमेश लालवानी, अध्यक्ष मानमल गोयल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश छबलानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय छबलानी, कमलेश हेमनानी, महासचिव दिनेश कुमार टांक, गोविन्द लालवानी, कोषाध्यक्ष बाबू भागचन्दानी, सचिव महेश लालवानी, टीकम भागचन्दानी, उपाध्यक्ष मोटूमल प्रेमचन्दानी, ताराचन्द लालवानी, सलाहकार लक्ष्मण दौलतानी, बेबू भागचन्दानी, सचिव जतिन भगतानी, पुखराज जंगम, शिव कुमार प्रेमचन्दानी, मोहम्मद अली, पोखरलाल बायासा, मिर्चमूल लालवानी, पूनमचन्द बालोटिया, रामचन्द तोलानी, दिलीप मानवानी, विकास नारनोलिया, भगवान रूपानी, राकेश जैन, दिलीप सिंह छाबड़ा, राजेन्द्र सिंह चीनी, परसराम जाटोलिया एवं अन्य के प्रमाण पत्र भी महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी व ओम प्राकश टांक के कर कमलो द्वारा प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। अतिथियो को माल्यार्पण कर साफा पहनाकर और साहित्य प्रदान करके सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ