Ticker

6/recent/ticker-posts

राजावीर साहिब दुर्गा माता के दरबार में नौ दिवसीय दुर्गा पूजन का होगा आयोजन

राजावीर साहिब दुर्गा माता के दरबार में नौ दिवसीय दुर्गा पूजन का होगा आयोजन

महंत टहलगिरी गोस्वामी के नेतृत्व में विधि विधान से होगा पूजन    

अजमेर (AJMER MUSKAN)। पूज्य राजावीर साहिब दुर्गा माता दरबार राजावीर बाजार आशागंज स्थित मायाणी चिकित्सालय के सामने में शुक्रवार को महंत टहलगरी गोस्वमी ने अपने सत्संग प्रवचनो में बताया कि राजावीर साहिब के दरबार में मुराद लेकर आने वालो की मुरादे पूरी होती रहती है इसलिए देश विदेश के श्रद्धालु गण यहा आकर अपने मुराद पूरी होन पर पूजन करते है।

राजावीर दरबार के महासचिव एवं पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि महन्त टहलगिरी गोस्वामी एवं वरिष्ठ नागरिक रेखा गोस्वामी ने मंत्रोचारण के साथ पूजन, पंजड़े, आरती करवाकर राजावीर साहिब और अन्य देवी देवताओ की प्रतिमाओ का पूजन और नव दम्पति का पलांद छुड़वाने के रीति रिवाज उत्सव को भी सम्पन्न करवाया गया। जयपुर सांगानेर के अप्रवासी भारतीय राजू एवं सोनू तुल्सियानी ने पूजन संपन्न करवाया। लालवानी ने बताया कि आगामी 26 सितम्बर सोमवार से नौ दिवसीय नवरात्रा स्थापना और पूजन कार्यक्रम में नौ दिवस तक नवरात्रा विसर्जन के पश्चात दशमी का दशहरे का त्यौहार भी विधि विधान से मनाया जायेगा।

अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, राजेश झूरानी, कविता भारती, ज्योति गोस्वामी सहित अन्य द्वारा पूजन महाआरती करके खुशहाली की कामना की कर पूजन किया गया। पल्लव प्रार्थना के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ