Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सेमिनार : अजमेर के डॉ. राठौड़ ने दिया प्रस्तुतीकरण

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सेमिनार : अजमेर के डॉ. राठौड़ ने दिया प्रस्तुतीकरण

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कलकत्ता में आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सेमीनार में अजमेर आरटीओ डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने सड़क सुरक्षा मानकों एवं उनका प्रवर्तन तथा नवाचारों पर प्रस्तुतीकरण दिया।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सेमिनार : अजमेर के डॉ. राठौड़ ने दिया प्रस्तुतीकरण

प्रमुख वक्ता के रूप में कलकत्ता में ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट, पश्चिमी बंगाल तकनीक अधिकारी संघ एवं परिवहन विभाग पश्चिमी बंगाल द्वारा आयोजित द्वितीय दो दिवसीय राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सेमीनार में अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अजमेर डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने सड़क सुरक्षा मानकों यथा वाहन मानक-ऑटोमोटिव इण्डस्ट्रीज स्टेण्डर्ड, सड़क मानक-इण्डियन रोड कांग्रेस तथा सड़क उपयोगकर्ताओ यथा मोटर चालित एवं गैर मोटर चालित मानकों के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्हें प्रभावी प्रवर्तन के बारे में विधिक एवं तकनीकी पहलुओं के बारे में अपना प्रभावी प्रस्तुतीकरण दिया जिसे सभी ने सराहा।  सेमीनार में पश्चिमी बंगाल के परिवहन मंत्री स्नेहशील चक्रवर्ती तथा परिवहन राज्य मंत्री दिलीप मंडल, प्रमुख शासन सचिव विनोद कुमार सहित परिवहन विभाग पश्चिमी बंगाल के सभी वरिष्ठ अधिकारी तथा 20 राज्यों के परिवहन अधिकारी सहित 300 प्रतिभागियों शामिल हुए ।

डॉ. राठौड़ ने सड़क सुरक्षा पर राज्य स्तर पर सड़क सुरक्षा एजुकेशन, एन्फोर्समेन्ट, इंजीनियरिंग एवं हेल्थ ड्राइव संयुक्त रूप से चलाने के लिए विशेष स्ट्रेटेजी, ग्राम पंचायतों में एक साथ व्यापक स्तर पर सड़क सुरक्षा अभियान, रोड सेफ्टी ऑडिट, हेलमेट प्रोत्साहन योजना, प्रमाणित सड़क सुरक्षा शिक्षक प्रशिक्षण, गुड सेमेरिटन के प्रोत्साहन हेतु राजस्थान सरकार एवं केन्द्र सरकार की योजना , उपखण्ड स्तर तक सड़क सुरक्षा के संस्थागत ढाँचे का निर्माण, तीन पुलिस थानों के बीच एक क्रैश इंवेस्टीगेशन यूनिट की स्थापना, राज्य एवं जिला स्तर पर राज्य सड़क सुरक्षा प्राधिकारी एवं जिला सड़क सुरक्षा प्राधिकारी एवं उनके कायोर्ं आदि के बारे में बताया । प्रमुख शासन सचिव विनोद कुमार तथा पश्चिम बंगाल के परिवहन आयुक्त सहित विप्लव अध्यक्ष तथा सुरजित चटर्जी सभी ने आभार जताया। राजस्थान से भी छः परिवहन निरीक्षकों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ