Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वच्छता पखवाड़ा के तीसरे दिन स्वच्छ स्टेशन दिवस के तहत स्टेशन परिसरों में सफाई करके दिया स्वच्छता का संदेश

स्वच्छता पखवाड़ा के तीसरे दिन स्वच्छ स्टेशन दिवस के तहत स्टेशन परिसरों में सफाई करके दिया स्वच्छता का संदेश

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
भारतीय रेल 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक "स्वच्छता पखवाड़ा" मना रहा है । इस क्रम में 18 सितंबर को अजमेर मंडल पर "स्वच्छ स्टेशन दिवस" के रूप मे मनाया गया । स्टेशनो पर साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए स्वच्छता  हेतु अधिक से अधिक जागरूकता फैलाई गई एवं स्टेशनों पर लगे सूखे और गीले कचरे के लिए  अलग-अलग डस्टबिनो का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने हेतु प्रेरित किया गया।

अजमेर स्टेशन सहित मंडल के उदयपुर, भीलवाड़ा, आबूरोड,  पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़ जंक्शन, मावली , जवाई बांध, रानी, राणा प्रताप नगर, मदार जंक्शन तथा नसीराबाद स्टेशनों सहित अन्य स्टेशनों पर स्वच्छ स्टेशन दिवस के अंतर्गत स्टेशन परिसर में विभिन्न स्थानो पर  सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता संदेश दिया गया। स्टेशनों पर पार्किंग स्थलों, प्लेटफार्मों, पटरियों, छत के ऊपर आश्रयों, प्रतीक्षालय के परिसंचारी क्षेत्र की सफाई की गई।  प्रतीक्षालय, फुट ओवर ब्रिज, वाटर वेंडिंग स्टॉल, कचरा संग्रहण और उसका निपटान, धोने योग्य एप्रन, जल निकासी आदि पर विशेष ध्यान देते हुए सफाई की गई। प्लेटफॉर्मों, वाटर बूथों और यात्रियों की बैठने की कुर्सी/बेंचों के नीचे और  शौचालयों की सफाई भी गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ