Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने पुलिस अधीक्षक से की भेंट दीपावली से पूर्व हो बाजारों की व्यवस्था

दरगाह के पुलिस उप अधीक्षक व अन्य रिक्त पद भरे जाये यातायात व सुरक्षा प्रबंध हो 

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने पुलिस अधीक्षक से की भेंट दीपावली से पूर्व हो बाजारों की व्यवस्था

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट एवं पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर विकास सांगवान से अलग अलग भेंट करके बताया कि अजमेर आने जाने वाले पर्यटको, जायरीनो और अन्य द्वारा जिनको अजमेर के मार्गाे की जानकारी नहीं होती है गूगल मैप पर दरगाह जाने के लिए सर्च करने पर अनेक संकरी गलियो से भी दरगाह मार्ग बताया जाता है जहां से कि चार पहिया वहनो को प्रवेश बन्द अथवा असम्भव है। इनमें आगरा गेट सब्जी मण्डी के मार्ग से, नया बाजार चौपड़ से प्रवेश, पड़ाव से न्यू मैजेस्टिक, डिग्गी चौक आदि पर जाने से मार्ग जाम हो जाते हैं इसलिए गुगल पर ऐसे मार्गाे से चार पहिया वाहनो के प्रवेश को प्रतिबंधित दर्शाये जाने की व्यवस्था की मांग की। 

इन मार्गाे से जाने पर रोक की आगामी त्यौहारो नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं उससे सम्बंधित समस्त त्यौहारो से पूर्व शहर की कानून व्यवस्था को सुचारू करवाने हेतु अजमेर के अत्यनत महत्व के व अन्तराष्ट्रीय स्तर के महत्व के दरगाह क्षेत्र के पुलिस उप अधीक्षक के रिक्त पद एवं पुलिस विभाग के दरगाह थाने व अन्य थानो के रिक्त पदो को शीध्र प्रभाव से भरवाने की व्यवस्था, ऐलिवेटेड रोड के मार्ग में पड़े गर्डरो को पुलिस अधीक्षक स्तर के दखल से मार्ग में से हटवाकर मार्ग को पड़ाव से व दरगाह बाजार मुख्य मार्ग से ठेले वालो को मार्ग से हटवाने और यातायात के लिए सुगम बनवाने, यातायात व्यवस्था दुरूस्त करवाने हेतु नसिया से नया बाजार की ओर और आगरा गेट सब्जी मण्डी से भी चार पहिया वाहनो के प्रवेश को बन्द करवाकर, लक्ष्मी चौक से तीना पहिया वाहनो को धान मण्डी की ओर भेजने व पीर मिठा गली में तीन पहिया वाहनो के लक्ष्मी चौक से प्रवेश को बन्द करवाने, देहली गेट धान मण्डी, डिग्गी बाजार सेन्ट जोन्स बाजार, पड़ाव, कवंडस पुरा क्षेत्र के और दरगाह बाजार मुख्य मार्ग से ठेले व थड़ी वालो को हटवाने एवं व्यापारियो को जान मान की सुरक्षा के पुख्ता इंतजामो के लिए अजमेर स्मार्ट सिटी के अनुसार व्यवस्थाएं दुरूस्त करवाने की मांग की। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी व संगठन सचिव दिलीप सामनानी ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि बाजारो में खाना बदोशो की समस्याओं से भी व्यापारियो एवं आम नागरिको को राहत प्रदान करने की मांग की। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ